१- रवि प्रताप सिंह प्रा० वि० धौरहरा, कर्नलगंज, गोण्डा

शिक्षक मित्रों आज हम 1989 में जन्मे एक ऐसे युवा शिक्षक भाई से आपका परिचय करा रहे हैं जो हम जैसे तमाम शिक्षक भाई बहिनों के लिए आदर्श, प्रेरणा और जागरूकता के स्रोत हो सकते हैं।
जिन्होंने अपने कार्य, लगनशीलता और प्रतिभा की दम से मात्र अगस्त 2013 से अब तक के अल्प समय में बेसिक शिक्षा विभाग की तमाम प्रतिकूल परिस्थितियों के बाबजूद शिक्षक धर्म के उस मानवीय पहलू को कर दिखाया जिसे हम बेसिक शिक्षा में स्वप्न भी कह सकते हैं।
वह है परिवर्तन की अलख जगाने वाले सम्मानित भाई श्री रवि प्रताप सिंह प्राथमिक विद्यालय धौरहरा, ब्लाॅक- कर्नलगंज जनपद- गोंडा। जिनकी उपलब्धियाँ निम्नवत् हैं-

1- जनपद का प्रथम स्कूल स्वच्छता पुरस्कार के लिए पुरस्कार हेतु चयनित। मिलेगा एक लाख बीस हजार का पुरस्कार।
2-NCERT नई दिल्ली में आयोजित होने वाली National meet on community involvement and mobilisation in education में सहभागिता के लिए नामित।
3- विश्व गौरैया संरक्षण सूची में स्थान।
4- पृथ्वी दिवस पर वाशिंगटन से प्रमाण पत्र।
5- जैव विविधता दिवस पर कोरिया में आयोजित विश्व सम्मेलन में गूगल मैप पर आपके स्कूल को स्थान और स्कूल के कार्यक्रम को सम्पूर्ण विश्व के प्रतिभागियों के सम्मुख दिखाया जाना।
6- विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर WHO बधाई पत्र प्राप्त।
7-विभाग द्वारा आदर्श अध्यापक का चयन।
8- ब्लॉक स्तर के आदर्श अध्यापक सरकार द्वारा घोषित किया गया।
9- बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा आर0टी0ई0 मेले में सम्मानित।
10-मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, सी डी ओ और बी एस ए द्वारा शिक्षक दिवस पर सम्मानित शाल, प्रशस्ति पत्र, मेडल।
11-हिन्दुस्तान गोण्डा महोत्सव में बेसिक शिक्षा में सुधार हेतु प्रशस्ति पत्र, शाल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित।
12- डायट एल्युमनाई डे पर प्रदेश स्तरीय पुरस्कार लखनऊ में सम्मानित।
13- खण्ड शिक्षा अधिकारियों की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में सम्बोधन। प्रदेश के सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों, कुछ बी एस ए, सभी निदेशक, सचिव, प्रमुख सचिव, विशेष सचिव, माननीय मंत्रीगण की उपस्थिति में।
14- तत्कालीन माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री श्री राम गोविन्द चौधरी जी द्वारा  बेसिक शिक्षा में सुधार हेतु सुझाव माँगे गए।
15- पर्यावरण शिक्षण केंद्र लखनऊ द्वारा पर्यावरण से सम्बंधित किये जा रहे कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र।
16- गौरैया संरक्षण के उत्तर प्रदेश सरकार के पोस्टर में पाँच फ़ोटो पूरे प्रदेश से लिए गए थे उनके से एक आपका भी था।
17- राष्ट्रीय कैम्प व मेला में देश में आपके विद्यालय के बच्चों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
18-समाज कल्याण राज्य मंत्री ने ट्रॉफ़ी देकर सम्मानित किया।
19 जनपद स्तरीय आर टी ई  मेले में आपके  विद्यालय द्वारा लगाए गए स्टाल पर एडिशनल पुलिस अधीक्षक समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने बनाए गए गेम में अपने हाथ आज़माए। जीतने वाले अधिकारियों को स्कूल के छात्रों ने टॉफ़ी दी। एडिशनल पुलिस अधीक्षक ने कहा सरकारी स्कूलों में ऐसा सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा आप यह सब करते कैसे हैं? छात्रों द्वारा गेम खिलाया जा रहा था जिस पर अधिकारियों, शिक्षक नेताओं, शिक्षकों आदि सभी ने हाथ आज़माए।
ज़िलाधिकारी महोदय को स्कूल की प्रगति रिपोर्ट सौंपी। स्कूल के बारे में ज़िलाधिकारी महोदय ने सुनने के बाद चौंकते हुए कई प्रश्न किए। वह स्कूल के बारे में सब कुछ जानना चाह रहे थे। उन्होंने कहा सरकारी स्कूल में ऐसा भी होता है। मैंने अभी तक नही सुना। बहुत अच्छे मैं आपके यहाँ आऊँगा। गर्मजोशी से कारपोरेट स्टाइल में हाथ मिलाते हुए ज़िलाधिकारी महोदय ने कहा वेल डन। सबको सिखाइए और लोगों को प्रेरित करिए। कार्यक्रम में ज़िलाधिकारी महोदय, अपर ज़िलाधिकारी महोदय, एडिशनल एस पी महोदय, बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय सहित कई अधिकारी, टीचर्स आदि से सम्मानित एवं बधाई।
20- पर्यावरण व जल संसाधन द्वारा प्रशस्ति पत्र प्राप्त।
21- प्रदेश के शैक्षिक कैलेण्डर में स्कूल की गतिविधियों में स्कूल की गतिविधियाँ शामिल।
विद्यालय की सुविधाएँ ऐसी जो अभिभावकों को ललचाएँ, इसीलिए एडमीशन के लिए लाइन लगायें। जिससे लगभग अर्द्ध सैकड़ा की वेटिंग।
ऐसे अनेकों हमारे युवा शिक्षक भाईयों सम्मानित उपलब्धियों का कांरवा अभी अनवरत जारी है।
नोटः- यदि आप या आपके आसपास कोई बेसिक शिक्षा का शिक्षक अच्छे कार्य कर विभाग को सम्मानित स्थान दिलाने में सहयोग कर रहा हो तो कृपया 9458278429 पर परिचय के साथ उपलब्धियाँ भेजें। क्योंकि बुराई स्वप्रचारित होती है लेकिन अच्छाईयों का प्रचार करना पढ़ता है। अभी तक बेसिक शिक्षा में सभी को नकारात्मकता ही नजर आती थी। लेकिन अब हम सब पूर्व धारणाओं को बदलने का संकल्प लेते हैं।
विमल कुमार
कानपुर देहात

मिशन शिक्षण संवाद के  फेसबुक पेज, समूह, ब्लॉग, ट्विटर, यू-ट्यूब एवं वेबसाइट पर  ऐसे ही अनेकानेक नवाचार देखने, पढ़ने और कमेंट के रूप में अपने विचार लिखने के लिए क्लिक करें-

1-फेसबुक पेज:-
@ https://www.facebook.com/shikshansamvad
2- फेसबुक समूह:-
@ https://www.facebook.com/groups/118010865464649
3- मिशन शिक्षण संवाद ब्लॉग:-
@ http://shikshansamvad.blogspot.in
4- ट्विटर:-
@ https://twitter.com/shikshansamvad
5- यू-ट्यूब:-
@ https://www.youtube.com/channel/UCPbbM1f9CQuxLymELvGgPig
6- वेबसाइट:-
@ http://missionshikshansamvad.com

अपनी उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.:- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।

Comments

Total Pageviews