२२-हेम चन्द्र जोशी, राजकीय विद्यालय आनन्दपुर,रुद्रपुर,ऊधमसिंहनगर,उत्तराखण्ड
मित्रो आज हम आपको आपसी सहयोग से सीखने- सिखाने तथा बेसिक शिक्षा से नकारात्मकता के नाश के लिए मिशन संवाद के तहत परिचय की इस कढ़ी में उत्तराखण्ड के जनपद- ऊधमसिंह नगर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय आनन्दपुर रुद्रपुर की सामाजिक सहभागिता की कुछ झलकियाँ और प्रधानाध्यापक श्री हेम चन्द्र जोशी जी मिलवा रहे हैं।
आप दिये गये फोटो से देखेंगे कि किस प्रकार जनसहभागिता के माध्यम से सरकारी अव्यवस्थाओं के बीच भी कुछ करने के प्रयास से वर्षों से विद्यालय की जमीन पर चले आ रहे कब्जा से मुक्त कराया। विद्यालय में पीने के शुद्ध पानी की व्यवस्था की। चेयरमैन जी द्वारा बच्चों को कापियों की व्यवस्था तथा नेशनल कम्पनी भेल द्वारा शौचालय की व्यवस्था की गई है।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1722485261362397&id=1598220847122173
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1722485261362397&id=1598220847122173
मिशन संवाद में शामिल होने के लिए भाई हेम चन्द्र जोशी जी को हम सभी शिक्षक परिवार की ओर से विद्यालय की निरन्तर प्रगति और उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ बहुत बहुत शुभकामनाएं!
मित्रों आप भी बेसिक शिक्षा विभाग के सम्मानित शिक्षक हैं तो इस मिशन संवाद के माध्यम से शिक्षा एवं शिक्षक के हित और सम्मान की रक्षा के लिए हाथ से हाथ मिला कर अभियान को सफल बनाने के लिए इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में सहयोगी बन कर अपने शिक्षक धर्म का पालन करें। हमें विश्वास है कि अगर आप लोग हाथ से हाथ मिलाकर संगठित रूप से आगे बढ़े तो निश्चित ही बेसिक शिक्षा से नकारात्मकता की अंधेरी रात का अन्त होकर रोशनी की नयी किरण के साथ नया सबेरा आयेगा।
हम सब हाथ से हाथ मिलायें।
बेसिक शिक्षा का मान बढ़ायें।।
बेसिक शिक्षा का मान बढ़ायें।।
नोटः- यदि आप या आपके आसपास कोई बेसिक शिक्षा का शिक्षक अच्छे कार्य कर विभाग को सम्मानित स्थान दिलाने में सहयोग कर रहा है तो बिना किसी संकोच के अपने विद्यालय की उपलब्धियों को हम तक पहुँचाने में सहयोग करें। आपकी ये उपलब्धियाँ हजारों शिक्षकों के लिए नयी ऊर्जा और प्रेरणा का काम करेंगी। इसलिए बेसिक शिक्षा को सम्मानित स्थान दिलाने के लिए हम सब मिशन संवाद के माध्यम से जुड़कर एक दूसरे से सीखें और सिखायें। बेसिक शिक्षा की नकारात्मकता को दूर भगायें।
उपलब्धियों का विवरण और फोटो भेजने का WhatsApp no- 9458278429 है।
साभार: शिक्षण संवाद एवं गतिविधियाँ
विमल कुमार
कानपुर देहात
02/06/2016
कानपुर देहात
02/06/2016
Comments
Post a Comment