५३-संगीता मौर्या प्रा० वि० कोट्या चित्रा, ऊँचाहार, रायबरेली
मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से एक और बेसिक शिक्षा की अनमोल रत्न शिक्षिका बहन संगीता मौर्या प्रा० वि० कोटिया चित्रा, ऊँचाहार, रायबरेली से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच कीे शक्ति से अपने विद्यालय को जो सुन्दर और सुसज्जित रूप दिया, उससे उन तमाम मीडिया रिपोर्टों और समय- समय पर हमारे सरकार और शासन के सम्मानित लोगों द्वारा देने वाले नकारात्मक विचारों को झुठला दिया है। शायद उनके पास या तो एेसे विद्यालयों की जानकारी नहीं पहुँचती है या जानबूझकर नकारात्मकता का माहौल फैलाकर / बनाकर बेसिक शिक्षा को अपने स्वार्थों का माध्यम बना कर कमजोर रखना चाह रहे हैं। क्योंकि हमने अनुभव किया है कि प्रेम और प्रोत्साहन की शक्ति से अबोध बच्चे भी आकर्षित होकर अनुशासित हो जाते हैं फिर हम सब तो शिक्षक हैं लेकिन शायद शिक्षक के प्रति प्रेम और प्रोत्साहन, उन्हें पद का मद, लालच और अहंकार करने से रोकता रहा हैं। जबकि सभी को पता है हम सब इस दुनिया में न कुछ लेकर आये थे और न ही कुछ लेकर जाने वाले हैं सिवाय अपने कर्म द्वारा किए गये मानवीय और मानवता के हित के कार्यों को। लेकिन हमारी आदर्श बहन ने इस सब बाहरी कारणों को जीत कर मानवीय सेवा को आधार मानते हुए अपने विद्यालय के बच्चों को शिक्षण का अनुकरणीय परिवेश प्रदान किया। जो हम सब के लिए प्रेरणा का स्रोत, अनुकरणीय और बेसिक शिक्षा के उत्थान के लिए महत्व पूर्ण संदेश देता है।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1816891438588445&id=1598220847122173
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1816891438588445&id=1598220847122173
बेसिक शिक्षा को सम्मानित स्थान दिलाने के लिए बहन जी को मिशन शिक्षण संवाद की ओर से सहयोगी विद्यालय परिवार सहित बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
मित्रो आप भी यदि बेसिक शिक्षा विभाग के सम्मानित शिक्षक हैं या शिक्षा को मनुष्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण और अपना कर्तव्य मानते है तो इस मिशन संवाद के माध्यम से शिक्षा एवं शिक्षक के हित और सम्मान की रक्षा के लिए हाथ से हाथ मिला कर अभियान को सफल बनाने के लिए इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने में सहयोगी बनें और शिक्षक धर्म का पालन करें। हमें विश्वास है कि अगर आप लोग हाथ से हाथ मिलाकर संगठित रूप से आगे बढ़े तो निश्चित ही बेसिक शिक्षा से नकारात्मकता की अंधेरी रात का अन्त होकर रोशनी की नयी किरण के साथ नया सबेरा अवश्य आयेगा। इसलिए--
आओ हम सब हाथ मिलायें।
बेसिक शिक्षा का मान बढ़ायें।।
बेसिक शिक्षा का मान बढ़ायें।।
नोटः- यदि आप या आपके आसपास कोई बेसिक शिक्षा का शिक्षक अच्छे कार्य कर शिक्षा एवं शिक्षक को सम्मानित स्थान दिलाने में सहयोग कर रहा है तो बिना किसी संकोच के अपने विद्यालय की उपलब्धियों और गतिविधियों को हम तक पहुँचाने में सहयोग करें। आपकी ये उपलब्धियाँ और गतिविधियाँ हजारों शिक्षकों के लिए नयी ऊर्जा और प्रेरणा का काम करेंगी। इसलिए बेसिक शिक्षा को सम्मानित स्थान दिलाने के लिए हम सब मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जुड़कर एक दूसरे से सीखें और सिखायें। बेसिक शिक्षा की नकारात्मकता को दूर भगायें।
उपलब्धियों का विवरण और फोटो भेजने का WhatsApp no- 9458278429 है।
साभार: शिक्षण संवाद एवं गतिविधियाँ
विमल कुमार
कानपुर देहात
09/12/2016
विमल कुमार
कानपुर देहात
09/12/2016
मिशन शिक्षण संवाद के फेसबुक पेज, समूह, ब्लॉग, ट्विटर एवं यू-ट्यूब पर ऐसे ही अनेकानेक नवाचार
देखने, पढ़ने और कमेंट के रूप में अपने विचार लिखने के लिए क्लिक करें-
1-फेसबुक पेज:-
@ https://www.facebook.com/shikshansamvad
@ https://www.facebook.com/shikshansamvad
2- फेसबुक समूह:-
@ https://www.facebook.com/groups/118010865464649/
@ https://www.facebook.com/groups/118010865464649/
3- मिशन शिक्षण संवाद ब्लॉग
@ http://shikshansamvad.blogspot.in/
@ http://shikshansamvad.blogspot.in/
4- ट्विटर
@ https://twitter.com/shikshansamvad
@ https://twitter.com/shikshansamvad
5- यू-ट्यूब
@ https://youtu.be/aYDqNoXTWdc
अपनी उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.:- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।
@ https://youtu.be/aYDqNoXTWdc
अपनी उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.:- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।
Comments
Post a Comment