४५- विक्रम रूसिया, प्रा० वि० चुरारा-२,मऊरानीपुर, झाँसी
मित्रों आज हम आपका परिचय वीरों और महापुरुषों की भूमि जनपद-झाँसी के मिशन संवाद के सहयोगी साथी कुछ नया करने की चाहत रखने वाले तथा सकारात्मक सोच और ऊर्जा के धनी भाई विक्रम रुसिया और उनके सहयोगी स्टाफ से करा रहे हैं। जो बेसिक शिक्षा के नकारात्मक माहौल के बीच भी अपने शिक्षकत्व की रक्षा में कामयाब रहे हैं। आप अपने विद्यालय के बच्चों को शिक्षा देना मानवीय सभ्यता का सबसे पुनीत कार्य मानते हैं।
आपका प्राथमिक विद्यालय चुरारा - द्वितीय विकास खण्ड- मऊरानीपुर, जनपद- झाँसी की सुन्दर पहाड़ियों के मध्य स्थित है। विद्यालय में सहयोगी शिक्षक-' आशीष कुमार साहू, दिलीप कुमार पाठक, प्रदीप कुमार चौरसिया, श्रीमती प्रतिभा मिश्रा और कमल प्रसाद पाल हैं। आपके यहाँ दैनिक शिक्षण कार्य के अतिरिक्त गाँव के संगीत के जानकार ग्राम वासियों के सहयोग से संगीत की शिक्षा। खेल - कूद, सांस्कृतिक एवं सामाजिक सहभागिता, कला प्रतियोगिता और स्वच्छता अभियान के साथ अन्य गतिविधियों में बच्चों द्वारा सक्रिय सहभागिता निभाई जाती है। आपके उत्कृष्ट कार्यों के कारण ही आपके विद्यालय की पहचान विकास खण्ड मऊरानीपुर में आदर्श विद्यालय की है। मिशन संवाद की आपसी सीखने- सिखाने की कोशिश और सम्मानित खण्ड शिक्षा अधिकारी के सहयोगात्मक व्यवहार से आने वाले सत्र में कुछ नया करने का आपका वायदा है। क्योंकि आपके विकास खण्ड के सम्मानित BEO श्री अखिलेश वर्मा जी के सहयोगात्मक और ईमानदार व्यवहार के कारण विद्यालय विकास में चार चाँद लगाने का उत्साहवर्धन हो रहा है।
मित्रों जिस दिन यह संयोग(शिक्षक + शिक्षा अधिकारी) सभी जगह शिक्षा के विकास के लिए ईमानदारी से सहयोगात्मक और व्यवहारिक हो जाये। उसी दिन से बेसिक शिक्षा के अंधकार का अन्त होकर परिवर्तन और विश्वास की नयी किरण दिखाई देने लगेगी। इसलिए परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि ऐसा सम्मानित संयोग प्रत्येक विद्यालय के विकास के लिए बनें।
बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की सोच रखने वाले भाई विक्रम रुसिया और उनके सहयोगी सम्मानित खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को मिशन संवाद की ओर से बहुत- बहुत शुभकामनाएँ!
☆मिशन संवाद☆
मित्रों यह एक शिक्षक से शिक्षक और शिक्षक से समाज के बीच अपने अच्छे कार्यों को पहुँचाने का माध्यम मिशन संवाद है।
जिसका उद्देश्य एक दूसरे से संवाद के माध्यम से सीखना सिखाना तथा शिक्षा एवं शिक्षक के हित और सम्मान की रक्षा के लिए बेसिक शिक्षा से नकारात्मक माहौल को कम से कम करते हुए समाज के बीच बेसिक शिक्षा और शिक्षक के प्रति विश्वास पैदा करना है।
इसमें सहयोग के लिए आप स्वयं और अपने आसपास के गुमनाम शिक्षा के लिए काम करने वाले शिक्षकों और विद्यालयों की गतिविधियों और उपलब्धियों का फोटो सहित विवरण हमारे पास भेज कर शिक्षा एवं शिक्षक सम्मान के भागीदार और रक्षक बनें। क्योंकि बुराई स्वप्रचारित होती है लेकिन अच्छाईयों को समाज के सामने लाने के लिए प्रयास करने पड़ते हैं। इसलिए आप भी अपना विवरण भेजने में संकोच न करें।
विवरण भेजने के लिए मिशन संवाद का WhatsApp No- 9458278429 है।
साभार: शिक्षण संवाद एवं गतिविधियाँ
आपका सहयोगी शिक्षक
विमल कुमार
कानपुर देहात
28/06/2016
विमल कुमार
कानपुर देहात
28/06/2016
मिशन शिक्षण संवाद के फेसबुक पेज, समूह, ब्लॉग, ट्विटर एवं यू-ट्यूब पर ऐसे ही अनेकानेक नवाचार
देखने, पढ़ने और कमेंट के रूप में अपने विचार लिखने के लिए क्लिक करें-
1-फेसबुक पेज:-
@ https://www.facebook.com/shikshansamvad
@ https://www.facebook.com/shikshansamvad
2- फेसबुक समूह:-
@ https://www.facebook.com/groups/118010865464649/
@ https://www.facebook.com/groups/118010865464649/
3- मिशन शिक्षण संवाद ब्लॉग
@ http://shikshansamvad.blogspot.in/
@ http://shikshansamvad.blogspot.in/
4- ट्विटर
@ https://twitter.com/shikshansamvad
@ https://twitter.com/shikshansamvad
5- यू-ट्यूब
@ https://youtu.be/aYDqNoXTWdc
अपनी उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.:- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।
@ https://youtu.be/aYDqNoXTWdc
अपनी उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.:- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।
Comments
Post a Comment