विश्व दूरसंचार दिवस

इंटरनेट और तकनीकी,

सामाजिक परिवर्तन लाए।

यही वैश्विक जागरूकता,

दूरसंचार दिवस फैलाए।।


फोन मोबाइल बन गए,

आज प्रमुख आवश्यकता।

तकनीकी पर निर्भर है,

अब व्यवसाय की सफलता‌।।


जीवन बना सरल सहज,

सूचनाओं का भंडार मिला।

इंटरनेट ले आया पास,

हुआ दूर अब फासला।।


आपदा में अवसर भी

दूरसंचार ने दिखलाया।

शिक्षा स्वास्थ्य हर क्षेत्र में,

आशा की किरण बन आया।।


पलक झपकते ही पहुँचे

अच्छी बुरी हर खबर।

दूर बैठकर परिवार की,

सुरक्षा पर रहे नजर।।


पर हर सुविधा लाए,

साथ में कुछ असुविधाएँ।

सकारात्मक प्रयोग से,

संचार क्रांति सफल बनाएँ।।


रचयिता

ज्योति विश्वकर्मा,

सहायक अध्यापिका,

पूर्व माध्यमिक विद्यालय जारी भाग 1,

विकास क्षेत्र-बड़ोखर खुर्द,

जनपद-बाँदा।


Comments

Total Pageviews