राणा प्रताप

महाराणा उदय सिंह व,

जयवंता बाई का पुत्र कीका।

1540 में राजस्थान के कुम्भलगढ़, 

में जन्म हुआ था इन्हीं का।


1572 में गोगुन्दा में हुआ,

राणा जी का राज्याभिषेक।

युद्ध लड़े इन्होंने देखो,

मुगलों के खिलाफ अनेक।।


1576 हल्दीघाटी का हुआ युद्ध,

राणा हुए जब अकबर से क्रुद्ध।

20 हजार राजपूत 80 हजार,

मुगलों से बहादुरी से लड़े।

राणा जी देखो पूरी ताकत से,

मुगल सेना से खिलाफ खड़े।।


1597 चावंड में मातृभूमि का,

 वीर देखो स्वर्ग गया।

माँ भारती का महान सपूत,

मेवाड़ की गाथा अमर कर गया।।


रचयिता
सुधांशु श्रीवास्तव,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय मणिपुर,
विकास खण्ड-ऐरायां, 
जनपद-फ़तेहपुर।

Comments

Total Pageviews