हिन्दी पत्रकारिता दिवस

हिन्दी पत्रकारिता दिवस की,

हम सबको देते हैं बधाई।

अपनी कलम की ताकत से,

जो हमें दिखाते हैं सच्चाई।।


30 मई को 1826 कलकत्ता से,

पहला हिन्दी अखबार निकला था।

पण्डित जुगुल किशोर ने,

उदन्त मार्तण्ड नाम रखा था।।


साप्ताहिक समाचार के तौर पर,

इस अखबार की हुई शुरूआत।

शुरू में हिन्दी पत्रकारिता को,

बहुत सहना पड़ा विवाद।।


सच्चाई को सामने लाना,

काम नहीं है यह आसान।

सभी पत्रकारों का हम सब,

मिलकर करें आओ सम्मान।।


रचयिता
शहनाज बानो,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय भौंरी -1,
विकास क्षेत्र-मानिकपुर,
जनपद-चित्रकूट।

Comments

Total Pageviews