जानवरों के नाम

बन्दर उछल कूद है करता,

Monkey झट पेड़ पर चढ़ता।


हिरन के देखो सींग हैं सुंदर,

Deer की आँखें जैसे समुंदर।


शेर जंगल का राजा होता,

Lion की दहाड़ से हिरन भागता।


साँप रेंग रेंग के चलता,

Snake बहुत तेज है झपटता।


हाथी होता कितना बड़ा,

Elephant की सूँड से पाला पड़ा।


घोड़े ने अपनी चाल बढ़ाई,

Horse की नहीं किसी से लड़ाई।


भेड़ पहाड़ों पर है रहती,

Sheep से हमको उन है मिलती।


खरगोश के देखो सुंदर कान,

Rabbit में देखो नन्ही सी जान।


रचयिता
आकांक्षा मिश्रा,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर,
विकास खण्ड-सुरसा, 
जनपद-हरदोई।

Comments

Total Pageviews