अंतरराष्ट्रीय बावर्ची दिवस

आओ हम सब जानें आज,

अंतरराष्ट्रीय बावर्ची दिवस,

इससे पूरन होते काज,

आवश्यक  है ये दिवस।


ज्ञान और पाक कौशल को,

अगली पीढ़ी को करना हस्तांतरित,

भोजन का महत्व बताएँ बच्चों को,

भोजन बनाने को करें प्रेरित।


20 अक्टूबर को इसका दिन,

कारण है बावर्ची डॉ0 विल गेलाधेर,

मनाते हैं इस पेशे का जश्न,

सुनहरा भविष्य का भाव करे घर।


बच्चों को स्वस्थ जीवन को करें तैयार,

स्थिरता और पर्यावरण से हो सरोकार,

थीम  को समझने को रहो तैयार,

"हेल्दी फूड फॉर द फ्यूचर।"


भोजन के साथ रचनात्मकता सीखें बच्चे,

खाद्य पदार्थ के साथ प्रयोग हों अच्छे,

व्यंजन बनाने में सक्षम हों बच्चे,

शेफ बनने के लिए प्रेरित हों बच्चे।


स्थानीय रसोइयों से हो जुड़ाव,

किसी से ना हो कोई भेदभाव,

इसकी महिमा सभी को बताएँ,

इसको चतुर्दिक प्रसिद्ध बनाएँ।


रचयिता
नम्रता श्रीवास्तव,
प्रधानाध्यापिका,
प्राथमिक विद्यालय बड़ेह स्योढ़ा,
विकास खण्ड-महुआ,
जनपद-बाँदा।

Comments

Total Pageviews