फिर खुलेगा अपना स्कूल
मेरे प्यारे बच्चों कभी न जाना भूल
समय है संकट का, घर ही है स्कूल
उठकर तुम प्रातः, साफ करो दाँत
जल्दी से नहालो, साफ कपड़े पहन लो।
नाश्ता करो उठकर, अब बैठो हटकर
स्मार्टफोन अपना लेकर पढ़ने को बैठो डटकर।
देखो आज का क्या सबक है नोट करो तुम कॉपी पर
सुंदर लेख में लिखते जाओ
धैर्य रखो न घबराओ।
कोरोना से बचना है, नियमित योग करना है।
हाथ अपने बार-बार धुलकर सफाई का ध्यान रखना है।
बाहर यदि जाना है नियमित मास्क पहनना है।
दो गज की शारीरिक दूरी में हमे एक-दूसरे से रहना है।
एक दिन ऐसा भी आएगा
संकट कट जाएगा
फिर खुलेगा अपना स्कूल
तुम सब से महकेगा स्कूल।
रचयिता
इंदु जोशी,
सहायक अध्यापक,
राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय मनेरी,
विकास खण्ड-भटवाड़ी,
जनपद-उत्तरकाशी,
उत्तराखण्ड।
Comments
Post a Comment