निष्ठा - हमारी प्रतिष्ठा
प्रिय बंधुओं आ गया एक प्रशिक्षण निष्ठा,
ध्यान रहे पल पल इसमें दाँव पर है प्रतिष्ठा,
शिक्षकों की समग्र उन्नति की है एक पहल,
सतत व्यवसायिक विकास पाठ्यक्रम की चहल-पहल।
शैक्षिक नीति, राष्ट्रीय पाठ्यचर्या पर कार्यों का वर्णन,
पाठ्यक्रम और पाठ्य पुस्तकों की व्याख्या का अंतरण,
समावेशी शिक्षा, कक्ष निर्माण की समझ हो विकसित,
विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के कौशल को करें सुदृढ़।
सबको साथ लेकर हमें चलना है कक्षा में,
तभी उद्देश्य पूरा होगा एक साथ शिक्षा में,
बच्चों का समग्र विकास ज्ञान कौशल के साथ हो,
बच्चों का स्वयं के अनुभव से सीखने में हाथ हो।
शिक्षण सामग्री को भी हमें रुचिकर बनाना है,
हर बच्चा खास है हमको यह जताना है,
क्षमताएँ, आयु, पृष्ठभूमि सबकी भिन्न-भिन्न है,
शिक्षा का अधिकार सबको प्रदान करता है संविधान है।
Comments
Post a Comment