स्वास्थ्य शिक्षा है जरूरी
घर-घर की है मजबूरी,
स्वास्थ्य शिक्षा है जरूरी
पढ़ो पढ़ाओ, स्वास्थ्य शिक्षा पढा़ओ,
घर-घर में स्वास्थ्य ज्ञान बढ़ाओ|
बच्चे, जवान, वृद्धों को भी,
स्वास्थ्य शिक्षा पढ़ें सभी|
क्यों होता है सिर में दर्द, पेट में दर्द,
क्यों होता है कान में दर्द, दाँत में दर्द|
कब-कब खाना क्या-क्या खाना,
कब-कब पीना, क्या-क्या पीना|
कब-कब सोना कब जागना,
आलस्य को है दूर भगाना|
आओ मिल सब स्वास्थ्य ज्ञान बढाएँ,
देश, समाज सबको हम स्वस्थ बनाएँ|
अपना डॉक्टर स्वयं बनें हम,
जीवन जीने का सार जानें हम|
अच्छी आदतों से ही संस्कार निर्माण होगा,
तब ही अपना देश स्वस्थ और संबल बनेगा|
रचयिता
साहब सिंह बर्त्वाल,
प्रधानध्यापक,
राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौंरा नैलचामी,
विकास खण्ड-भिलंगना,
जनपद-टिहरी गढ़वाल,
उत्तराखण्ड।
बर्त्वाल जी की बेहतरीन प्रस्तुति।
ReplyDelete