दानरत्न परिणाम फाउंडेशन हापुड़
🏅#दानरत्न🏅
मित्रों आज हम आपका परिचय एक ऐसे दान रत्न स्वैच्छिक स्वयंसेवी #परिणाम_फाउंडेशन से करा रहें हैं जिन्होंने मानवीय सेवा के सबसे महत्वपूर्ण स्थान विद्यालय के संसाधनों को उपलब्ध करा कर शिक्षा के उत्थान का सबसे महत्वपूर्ण कार्य किया। क्योंकि आज कल अधिकतम NGO की गतिविधियाँ शिक्षकों को प्रशिक्षण देने, शिक्षकों के निरीक्षण करने एवं शिक्षकों का मार्गदर्शक बनने की होड़ सी लगी है। जब कि इन सभी को शिक्षक सदैव स्वयं करने में सक्षम रहा है। परन्तु शिक्षकों को जिस जगह जरूरत है वहाँ #परिणाम_फाउंडेशन जैसे ही कुछ स्वयंसेवी समूह सहयोग कर रहे हैं जिनका मिशन शिक्षण संवाद परिवार बहुत-बहुत आभार प्रकट करता है।
आइये देखते हैं परिणाम फाउंडेशन द्वारा किया गया सकारात्मक सहयोग को :
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2766561606954752&id=1598220847122173
आज नगर क्षेत्र हापुड़ स्थित शिवगढ़ी प्राथमिक विद्यालय के परिसर में *उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक* के द्वारा सहायित *परिणाम फाउंडेशन* के सौजन्य से विद्यालय में पढ़ने वाले *बच्चों के बैठने की व्यवस्था हेतु तीस डेस्क बैंक तथा साफ व स्वच्छ पेयजल हेतु आरओ सिस्टम तथा पानी को ठंडा करने के लिए वाटर कूलर एवं पानी की टंकी सहित स्कूल परिसर में बच्चों के खेलने के लिए सौंदर्यीकरण और खेल उपकरण आदि से सुसज्जित कर लगभग तीन लाख रुपए की धनराशि के बजट की व्यवस्था करके यह पुनीत कार्य लॉक डाउन की अवधि में पूर्ण कराकर आज बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री सर्वेश प्रताप सिंह श्री मनोज गुप्ता सोशल सर्विस के टीम लीडर तथा सुश्री मोनिका प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर और श्री हितेश व श्री शिव क्रमश सी आर एम व ए सी आर एम आदि के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक अत्यंत साधारण समारोह में उक्त सामग्री का लोकार्पण किया गया तथा अन्य स्कूलों को भी इसी प्रकार से आगे भी सहयोग करने हेतु घोषणा भी की, इस अवसर पर गजेंद्र सिंह, नगर शिक्षा अधिकारी हापुड़ भी मौजूद थे। जिन्होंने इस अवसर पर इस वार्ड क्षेत्र के पार्षद श्री चतर सिंह एवं विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्री अस्मीन बानो एवं समस्त स्टाफ शिक्षा मित्र एवं माता अभिभावक समूह की सदस्य भी मौजूद थी इस अवसर पर संबोधित करते हुए नगर शिक्षा अधिकारी ने परिणाम फाउंडेशन तथा उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के पदाधिकारियों को विद्यालय के लिए उपलब्ध कराई गई इन महत्वपूर्ण प्रश्न विधाओं और संसाधनों के लिए आभार व्यक्त किया तथा आह्वान किया कि इसी प्रकार नगर क्षेत्र हापुड़ के कुछ और विद्यालयों को भी कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के मद व बजट से अन्य स्कूलों का भी इसी प्रकार समृद्धि करण कराके स्कूलों के कायाकल्प में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करें ताकि इन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की प्रतिभाओं को बेहतर ढंग से उभारा और संवारा जा सके और इन विद्यालयों में गुणवत्ता पर शिक्षा की व्यवस्था जिसके लिए विभाग तथा शिक्षक निरंतर कृत संकल्प एवं कर्तव्य बद्ध हैं को समय से पूर्ण कर नगर क्षेत्र हापुड़ की इस नगरीय इकाई की प्रमुखता से उपस्थिति दर्ज करा सकें इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक आशा, पारुल, मधु, कविता, डोली, बबली व कविता आदि मौजूद थे कार्यक्रम में संस्था द्वारा सभी उपस्थित लोगों को सेनिटाइजर और मास्क सहित हाथ धोने के लिए साबुन आदि के पैकेट व किट्स भी वितरित किए गए।
साभार : टीम मिशन शिक्षण संवाद हापुड़
26-09-2020
Comments
Post a Comment