A B C D
A for Apple, होते लाल- लाल;
जो खाए इसे हर रोज, वो रहे खुशहाल।
B for ball, होता गोल;
ना इसका कोई कोना, ना कोई छोर।
C for cat, बोले मियाऊँ;
पीयूँ दूध मैं और चूहे खाऊँ।
D for Dog, बड़ा वफादार;
घर का ये होता पहरेदार।
E for Elephant, बड़ा विशाल;
लंबी सूंड इसकी, पंखे से कान।
F for Fish, बड़ी निराली;
बच्चों ये है जल की रानी
G for Gun, पकड़ो सँभाल के;
देख के इसको दुश्मन भागे।
H for Horse, दौड़े तेज़;
बैठ के इसपे लोग लगाते रेस।
I for ice-cream, ठंडी मलाई;
खा लो इसको पिघलने से पहले भाई।
J for Joker, बड़ा महान;
लाता ये सबके चेहरे पर मुस्कान।
K for Kite, करती मनमानी;
मांझे में बँध के, करे आसमान की सवारी।
L for Lion, जंगल का राजा;
दहाड़ सुनके इसकी, हर कोई भागा।
M for Mango, बड़ा रसीला;
खट्टा - मीठा, हरा - लाल और पीला।
N for nest, चिड़ियों का बसेरा,
एक -2 तिनका जोड़कर बनाने में कर देती शाम सवेरा।
O for Orange, खट्टा मीठा;
इस नाम का एक रंग भी होता।
P for Parrot, मिट्ठू राम;
हरे पंख इसके और चोंच लाल।
Q for Queen, सिर पर ताज;
करती है ये सबपे राज।
R for Rat, बड़ा बदमाश;
कुतर -2 कर करता समान का नाश।
S for Sun, आग का गोला;
पूरब से निकल कर पश्चिम में होता अस्त।
T for Tiger, बड़ा खतरनाक;
बच्चों राष्ट्रीय पशु हमारा है बाघ।
U for Umbrella, मन को भाए;
धूप, बरसात से ये हमें बचाए।
V for Van, के पहिए चार;
करनी हो जिसको यात्रा, वो हो जाए सवार।
W for Watch, बड़ी अनमोल;
सिखाती सबको समय का मोल।
X for X- mas tree, क्रिसमस में सजाते,
इसके नीचे संता तोहफ़े रख जाते।
Y for Yacht, लहरों का साथी;
नौका विहार का लुत्फ़ इसी से आती।
Z for Zebra, खाए ये घास ,
सफेद और काली धारियाँ इसकी हैं बहुत ख़ास।
जो खाए इसे हर रोज, वो रहे खुशहाल।
B for ball, होता गोल;
ना इसका कोई कोना, ना कोई छोर।
C for cat, बोले मियाऊँ;
पीयूँ दूध मैं और चूहे खाऊँ।
D for Dog, बड़ा वफादार;
घर का ये होता पहरेदार।
E for Elephant, बड़ा विशाल;
लंबी सूंड इसकी, पंखे से कान।
F for Fish, बड़ी निराली;
बच्चों ये है जल की रानी
G for Gun, पकड़ो सँभाल के;
देख के इसको दुश्मन भागे।
H for Horse, दौड़े तेज़;
बैठ के इसपे लोग लगाते रेस।
I for ice-cream, ठंडी मलाई;
खा लो इसको पिघलने से पहले भाई।
J for Joker, बड़ा महान;
लाता ये सबके चेहरे पर मुस्कान।
K for Kite, करती मनमानी;
मांझे में बँध के, करे आसमान की सवारी।
L for Lion, जंगल का राजा;
दहाड़ सुनके इसकी, हर कोई भागा।
M for Mango, बड़ा रसीला;
खट्टा - मीठा, हरा - लाल और पीला।
N for nest, चिड़ियों का बसेरा,
एक -2 तिनका जोड़कर बनाने में कर देती शाम सवेरा।
O for Orange, खट्टा मीठा;
इस नाम का एक रंग भी होता।
P for Parrot, मिट्ठू राम;
हरे पंख इसके और चोंच लाल।
Q for Queen, सिर पर ताज;
करती है ये सबपे राज।
R for Rat, बड़ा बदमाश;
कुतर -2 कर करता समान का नाश।
S for Sun, आग का गोला;
पूरब से निकल कर पश्चिम में होता अस्त।
T for Tiger, बड़ा खतरनाक;
बच्चों राष्ट्रीय पशु हमारा है बाघ।
U for Umbrella, मन को भाए;
धूप, बरसात से ये हमें बचाए।
V for Van, के पहिए चार;
करनी हो जिसको यात्रा, वो हो जाए सवार।
W for Watch, बड़ी अनमोल;
सिखाती सबको समय का मोल।
X for X- mas tree, क्रिसमस में सजाते,
इसके नीचे संता तोहफ़े रख जाते।
Y for Yacht, लहरों का साथी;
नौका विहार का लुत्फ़ इसी से आती।
Z for Zebra, खाए ये घास ,
सफेद और काली धारियाँ इसकी हैं बहुत ख़ास।
रचयिता
हिना सिद्दीकी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय कुंजलगढ़,
विकास खण्ड-कैंपियरगंज,
जनपद-गोरखपुर।
Comments
Post a Comment