विज्ञान की देन

विषय- विज्ञान
कक्षा- 6
पाठ- 1
विज्ञान की देन

शिक्षा के क्षेत्र में प्रोजेक्टर आया,
शिक्षण को सरल और रोचक बनाया।
कंप्यूटर और इंटरनेट आए,
देश-विदेश की जानकारी जुटाए।।

भोजन के क्षेत्र में सोलर कुकर आया,
बिना ईंधन के खाना पकाया।
नॉनस्टिक के बर्तन आए,
बिना चिकनाई के पकवान बनाए।।

कृषि के क्षेत्र में ट्रैक्टर आया,
खेती को आसान बनाया।
उन्नत बीज और कीटनाशक दवाएँ,
फसल की गुणवत्ता को बढ़ाएँ।।

चिकित्सा के क्षेत्र में एक्स-रे आया,
हड्डी कहाँ टूटी इसको बताया।
अल्ट्रासाउंड और एंडोस्कोपी आए,
पेट के अंदर का हाल बताए।।

यातायात के क्षेत्र में वायुयान आया,
लंबी यात्राओं का समय घटाया।
बस, कार और स्कूटर आए,
मंजिल तक जल्दी पहुँचाएँ।।

मनोरंजन के क्षेत्र में सिनेमा आया,
बड़े पर्दे का अलग ही मजा आया।
डी०वी०डी० और वीडियो गेम आये,
बच्चों के मन को बहुत ही भाए।।

संचार के क्षेत्र में मोबाइल आया,
लोगों से संपर्क आसान बनाया।
हार्ड डिस्क और मेमोरी कार्ड आए,
डाटा की स्टोरेज बहुत बढ़ाए।।

रक्षा के क्षेत्र में परमाणु बम आया,
इसकी शक्ति से दुश्मन थर्राया।
मिसाइल, तोप और टैंकर आये,
इनके डर से सब घबराए।।

रचयिता
अमित बाबू,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय करनपुर,
विकास खण्ड-बिसौली,
जनपद-बदायूँ।

Comments

Total Pageviews