आओ बहनों तुम्हें सुनाएँ कहानी मीना महान की

तर्ज- आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झाँकी हिंदुस्तान की...... 

आओ बहनों तुम्हें सुनाएँ कहानी मीना महान की,
इस मंच से बात करो नारी शिक्षा के उत्थान की।
     मीना बनो तुम, मीना बनो तुम,
मीना बनो तुम, मीना बनो तुम।
आओ बहनों तुम्हें सुनाएँ....
मीना बनो तुम, मीना बनो तुम-2

यूनिसेफ द्वारा संचालित, इस कार्यक्रम को अपनाना है,
हर बच्ची बने मीना, इस उद्देश्य को पाना है।
नौ वर्षीय बालिका, जिसका काल्पनिक नाम मीना है,
देखो मिट्ठू, राजू और मीना बातें करते काम की।।
इस मंच से बात करो नारी शिक्षा.....।
मीना बनो तुम, मीना बनो तुम,
मीना बनो तुम, मीना बनो तुम।

24 सितम्बर 1990 में आयी, विद्यालय और समाज में,
6 बालक और 14 बालिकाएँ, होतीं मीना समूह में।
होती एक पावर एंजिल, शक्ति जिसके काम में।
मिले कुछ अधिकार विशेष, बालिका हित के ध्यान में
देखो ये तस्वीर है अपने जूनियर मीना मंच की।
इस मंच से बात करो नारी शिक्षा के......
मीना बनो तुम, मीना बनो तुम,
मीना बनो तुम, मीना बनो तुम।

प्राथमिक स्तर पर हुआ पदार्पण, दो हजार उन्नीस में,
गठन में होतीं बालिकाएँ सारी, मीना समूह निर्माण में।
मिले सुरक्षा और शिक्षा, अपने घर परिवार में,
रहे न अज्ञानता और अशिक्षा, अब किसी समाज में।
एक वर्ष ही रहना है, कार्य कारण मीना मंच की।।
इस मंच से बात करो....
मीना बनो तुम, मीना बनो तुम,
मीना बनो तुम, मीना बनो तुम। 

अंधविश्वास दूर भगाओ, जीवन कौशल को अपनाओ,
भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, कुरीतियों को दूर भगाओ।
रहे निरोगी काया सबकी, योगासन को अपनाओ,
नहीं किसी का हो शोषण, आत्मसुरक्षा को बतलाओ।
गुड टच- बैड टच को समझाकर, बात बताएँ काम की।।
इस मंच से बात करो ....                                     
मीना बनो तुम, मीना बनो तुम,
मीना बनो तुम, मीना बनो तुम।

बाल -अधिकार, नारी सुरक्षा को एक अभियान बनाना है,
कोमल, खुशी मूवी को दिखाकर, जागरूक सबको बनाना है।
पाक्सो एक्ट बताकर, किशोर- किशोरी को समझना है,
चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, 1098 को बताना है।
कई सारी उपयोगी गतिविधि हैं मीना मंच की।।
इस मंच से बात करो ......
मीना बनो तुम, मीना बनो तुम,
मीना बनो तुम, मीना बनो तुम।
 आओ बहनों तुम्हें सुनाएँ......।

रचयिता
प्रतिमा उमराव,
सहायक शिक्षिका,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमौली,
विकास खण्ड-अमौली,
जनपद-फतेहपुर।

Comments

Total Pageviews