वो है प्यारी मीना
सबको अच्छी बात सिखाती,
स्कूल समय से पढ़ने जाती,
हर मुश्किल को झट सुलझाती,
पढ़ती, लिखती, हँसती, गाती।।
कौन हैं बच्चों?
वो है मीना, प्यारी मीना
मिट्ठू को जो गले लगाती,
राजू पर भी प्यार लुटाती,
गुरु, अभिभावक और सभी का
आदर करती मान बढ़ाती।।
कौन है बच्चों ?
वो है मीना, प्यारी मीना
जीवन में कभी हार न मानो,
सबके दुःख को अपना मानो,
खेलो, कूदो, खुशियाँ बाँटो,
तुम सब मीना को पहचानो।
कौन है बच्चों ?
वो है मीना, प्यारी मीना
स्कूल समय से पढ़ने जाती,
हर मुश्किल को झट सुलझाती,
पढ़ती, लिखती, हँसती, गाती।।
कौन हैं बच्चों?
वो है मीना, प्यारी मीना
मिट्ठू को जो गले लगाती,
राजू पर भी प्यार लुटाती,
गुरु, अभिभावक और सभी का
आदर करती मान बढ़ाती।।
कौन है बच्चों ?
वो है मीना, प्यारी मीना
जीवन में कभी हार न मानो,
सबके दुःख को अपना मानो,
खेलो, कूदो, खुशियाँ बाँटो,
तुम सब मीना को पहचानो।
कौन है बच्चों ?
वो है मीना, प्यारी मीना
रचयिता
आसिया फ़ारूक़ी,
प्रधानाध्यापिका,
प्राथमिक विद्यालय अस्ती,
नगर क्षेत्र-फतेहपुर,
Comments
Post a Comment