घुमक्कड़ तारक

विषय -हिंदी 
कक्षा -3     
पाठ -16 
घुमक्कड़ तारक

पन्ना, पंखी दो हंसों की जोड़ी,
तारक कछुए से मित्रता जोड़ी,
पन्ना, पंखी सैर को जाते,
तारक को जगत की बात सुनाते।

एक दिन तारक के मन में आई,
मुझे भी दुनिया दिखा दो भाई,
तारक को संसार घुमाया,
पल भर में समुद्र पहुँचाया।

समुद्र में मिला सहोदर भाई,
हीरक उसने नाम बताई,
हीरक ने समुद्र की सैर कराई,
हाथी से बड़ी मछली पड़ी दिखाई,
ह्वेल उसका नाम कहाई।

डालफिन मछली बड़ी बातूनी,
चलें चाल वो बड़ी तूफानी,
करतब दिखाएँ ये सरेआम,
डूबते को बचाना इसका काम।

अद्भुत प्राणी समुद्र में रहते,
घोंघे, केकड़े, झींगे देखें,
आठ भुजा ऑक्टोपस, पाँच कोन सितारा,
अचरज से समुद्र भरा पड़ा है सारा।

रचयिता
ज्योति शर्मा,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय गिन्दौड़ा,
विकास क्षेत्र व जनपद-मुरादाबाद।

Comments

Total Pageviews

1161489