चुनो राह स्कूल की
आओ बच्चों तुम्हें दिखाएँ
झांकी इक स्कूल की,
परिषद् के विद्यालय हैं ये
जननी ज्ञान के मूल की।
बेटा बेटी ले लो ज्ञान - 3
यहाँ मिले सरकारी सुविधा
ड्रेस किताबें जूता बस्ता
ताजा खाना मुफ्त में पाओ
दूध फल से सेहत बनाओ
अप्रैल में नाम लिखाओ
पछताओ गर भूल की।
परिषद्...
उच्च प्रशिक्षित शिक्षक आयें
नए तरीके खोज सिखायें
पढ़ लो, लिख लो आगे बढ़ लो
सही राह जीवन की चुन लो
ज्ञान की बाती चलो जलायें
छोड़ो बात फिजूल की।
परिषद...
जननी ज्ञान के मूल की
शिक्षा का अधिकार मिला है
हर बालक को मान मिला है
बाल श्रम बेगार न करना
अपराधों की ओर न मुड़ना,
जीने का अधिकार जान लो
चुनो राह स्कूल की।
परिषद ..
6 से 14 वर्ष के वालों
विद्यालय में नाम लिखा लो
सृजन करो भावी जीवन का
करो साकार स्वप्न जीवन का
शीश उठाकर जीना है तो,
चुनो राह स्कूल की।
परिषद...
बेटा बेटी ले ज्ञान -3
रचयिता
पुष्पा पटेल,
प्रधानध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय संग्रामपुर,
विकास क्षेत्र-चित्रकूट,
जनपद-चित्रकूट।
झांकी इक स्कूल की,
परिषद् के विद्यालय हैं ये
जननी ज्ञान के मूल की।
बेटा बेटी ले लो ज्ञान - 3
यहाँ मिले सरकारी सुविधा
ड्रेस किताबें जूता बस्ता
ताजा खाना मुफ्त में पाओ
दूध फल से सेहत बनाओ
अप्रैल में नाम लिखाओ
पछताओ गर भूल की।
परिषद्...
उच्च प्रशिक्षित शिक्षक आयें
नए तरीके खोज सिखायें
पढ़ लो, लिख लो आगे बढ़ लो
सही राह जीवन की चुन लो
ज्ञान की बाती चलो जलायें
छोड़ो बात फिजूल की।
परिषद...
जननी ज्ञान के मूल की
शिक्षा का अधिकार मिला है
हर बालक को मान मिला है
बाल श्रम बेगार न करना
अपराधों की ओर न मुड़ना,
जीने का अधिकार जान लो
चुनो राह स्कूल की।
परिषद ..
6 से 14 वर्ष के वालों
विद्यालय में नाम लिखा लो
सृजन करो भावी जीवन का
करो साकार स्वप्न जीवन का
शीश उठाकर जीना है तो,
चुनो राह स्कूल की।
परिषद...
बेटा बेटी ले ज्ञान -3
रचयिता
पुष्पा पटेल,
प्रधानध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय संग्रामपुर,
विकास क्षेत्र-चित्रकूट,
जनपद-चित्रकूट।
Comments
Post a Comment