प्रेरणा गीत
Summer vacation खत्म हुआ,
अब आया माह जुलाई का।
जागो मेरे प्यारे नन्हे बच्चों,
अब आया समय पढाई का।
शिक्षा है अधिकार तुम्हारा,
अधिकार अपना समझो तुम।
दुनिया के हर कोने में,
तारा बनके चमको तुम ।
सीखना है लक्ष्य तुम्हारे ,
लक्ष्य अपना समझो तुम ।
हो उज्ज्वल भविष्य तुम्हारे,
भविष्य अपने सजाओ तुम।
तुम हो कल के भविष्य,
उज्ज्वल भविष्य तुम्हारा हो।
पथ अपना आलोकित कर दो,
जीवन सफल तुम्हारा हो ।
है उम्मीद बस तुमसे इतना,
भारत का नव निर्माण करना होगा।
यह कार्य तुम पर निर्भर है,
करके दिखलाना होगा ।
जागो तुम आलस मत करो,
आया समय पढ़ाई का।
जागो मेरे प्यारे नन्हें बच्चों,
आया माह जुलाई का ।
Summer vacation खत्म हुआ ,
आया माह जुलाई का ।
जागो मेरे प्यारे नन्हे बच्चों,
आया समय पढ़ाई का ।
रचयिता
बिधु सिंह,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय गढी़ चौखण्ड़ी,
विकास खण्ड-बिसरख,
जनपद-गौतमबुद्धनगर।
अब आया माह जुलाई का।
जागो मेरे प्यारे नन्हे बच्चों,
अब आया समय पढाई का।
शिक्षा है अधिकार तुम्हारा,
अधिकार अपना समझो तुम।
दुनिया के हर कोने में,
तारा बनके चमको तुम ।
सीखना है लक्ष्य तुम्हारे ,
लक्ष्य अपना समझो तुम ।
हो उज्ज्वल भविष्य तुम्हारे,
भविष्य अपने सजाओ तुम।
तुम हो कल के भविष्य,
उज्ज्वल भविष्य तुम्हारा हो।
पथ अपना आलोकित कर दो,
जीवन सफल तुम्हारा हो ।
है उम्मीद बस तुमसे इतना,
भारत का नव निर्माण करना होगा।
यह कार्य तुम पर निर्भर है,
करके दिखलाना होगा ।
जागो तुम आलस मत करो,
आया समय पढ़ाई का।
जागो मेरे प्यारे नन्हें बच्चों,
आया माह जुलाई का ।
Summer vacation खत्म हुआ ,
आया माह जुलाई का ।
जागो मेरे प्यारे नन्हे बच्चों,
आया समय पढ़ाई का ।
रचयिता
बिधु सिंह,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय गढी़ चौखण्ड़ी,
विकास खण्ड-बिसरख,
जनपद-गौतमबुद्धनगर।
Comments
Post a Comment