जल का संरक्षण

जल का संरक्षण।
समय की माँग।
वसुधा बंजर होकर
बन जाएगी वीरान।
जो न समझे हम इंसान ।।

सूखा पड़ना, भू जल गिरना ।
क्या होगा इसका परिणाम ।।

जल का संरक्षण।
समय की माँग।
वसुधा बंजर होकर
बन जाएगी वीरान।
जो न समझे हम इंसान ।।

तालाब पोखर और जलाशय ।
हे इंसान इनके महत्त्व को जान।।

जल का संरक्षण।
समय की माँग।
वसुधा बंजर होकर
बन जाएगी वीरान।
जो न समझे हम इंसान ।।

वर्षा जल संचयन
और पुनर्भरण का समझो ज्ञान।

जल का संरक्षण।
समय की माँग।
वसुधा बंजर होकर
बन जाएगी वीरान।
जो न समझे हम इंसान ।।


वृक्ष हवा को शुद्ध हैं करते ।
वर्षा जल को सोखा करते।
भू जल को रिचार्ज हैं करते ।
जानो इनका महत्व विधान ।।

जल का संरक्षण।
समय की माँग।
वसुधा बंजर होकर
बन जाएगी वीरान।
जो न समझे हम इंसान ।।

जल का संरक्षण।
समय की माँग।
वसुधा बंजर होकर
बन जाएगी वीरान।
जो न समझे हम इंसान ।।

जय हिंद जय भारत जय शिक्षक

रचयिता
प्रमोद कुमार
सहायक अध्यापक ,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय धावनी हसनपुर ,
विकास खण्ड - बिलासपुर ,
जिला - रामपुर, उत्तर प्रदेश।



Comments

Total Pageviews