बारह महीनों के नाम
जनवरी फरवरी
अब तो पढ़ा करी
मार्च अप्रैल मई
किताबें हों नई नई
जून जुलाई अगस्त
हवा चले मस्त मस्त
सितम्बर करे पुकार
साक्षरता लाओ बेशुमार
अक्टूबर नवंबर आया
त्यौहारों का सीजन आया
आया माह दिसंबर
सर्दी से काँपे थर थर
बारह महीने क्रम से आते
हर बच्चे को यही सिखाते
जो बारह महीने पढ़ते
वो बच्चे आगे को बढ़ते
रचयिता
साकेत बिहारी शुक्ल,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय -कटैया खादर,
विकास खण्ड-रामनगर,
जनपद- चित्रकूट।
मोबाइल-9695712961
अब तो पढ़ा करी
मार्च अप्रैल मई
किताबें हों नई नई
जून जुलाई अगस्त
हवा चले मस्त मस्त
सितम्बर करे पुकार
साक्षरता लाओ बेशुमार
अक्टूबर नवंबर आया
त्यौहारों का सीजन आया
आया माह दिसंबर
सर्दी से काँपे थर थर
बारह महीने क्रम से आते
हर बच्चे को यही सिखाते
जो बारह महीने पढ़ते
वो बच्चे आगे को बढ़ते
रचयिता
साकेत बिहारी शुक्ल,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय -कटैया खादर,
विकास खण्ड-रामनगर,
जनपद- चित्रकूट।
मोबाइल-9695712961
Comments
Post a Comment