हिंदी महीनों के नाम
चैत्र में होती रामनवमी
बैशाख में बैशाखी होती
ज्येष्ठ महीना गंगा दशहरा
आषाढ़ गुरुपूर्णिमा होती
श्रावण में रक्षाबंधन होता
राधाष्टमी भादौ में हो
अश्विन दशहरा कार्तिक दीवाली
अगहन एकादशी मोक्ष हो
पौष में मकर संक्रांति होती
माघ में है बसंत पंचमी
फाल्गुन में होली हम मानते
शिक्षा में न हो कोई कमी
रचयिता
साकेत बिहारी शुक्ल,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय -कटैया खादर,
विकास खण्ड-रामनगर,
जनपद- चित्रकूट।
मोबाइल-9695712961
बैशाख में बैशाखी होती
ज्येष्ठ महीना गंगा दशहरा
आषाढ़ गुरुपूर्णिमा होती
श्रावण में रक्षाबंधन होता
राधाष्टमी भादौ में हो
अश्विन दशहरा कार्तिक दीवाली
अगहन एकादशी मोक्ष हो
पौष में मकर संक्रांति होती
माघ में है बसंत पंचमी
फाल्गुन में होली हम मानते
शिक्षा में न हो कोई कमी
रचयिता
साकेत बिहारी शुक्ल,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय -कटैया खादर,
विकास खण्ड-रामनगर,
जनपद- चित्रकूट।
मोबाइल-9695712961
ये किस एंगल से कविता जैसी लग रही है
ReplyDeleteइसमे माहवार त्त्योहारों का वर्णन है और ये जरुरी नही की जिस लय में आप पढ़ रहे है उसी लय में कविता पढ़ी जा सके। ज्यादा जानकारी के लिए उपरोक्त नंबर पर बात कर सकते है।
ReplyDelete