दैनिक शैक्षिक संकलन

*मिशन शिक्षण संवाद जनपद प्रतापगढ़*
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

जनपद प्रतापगढ़ के परिषदीय विद्यालयों में आज दिनाँक 21 अगस्त 2024 को आयोजित होने वाली गतिविधियों की कुछ झलकियाँ-
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰


💁🏻‍♂️आज दिनांक 21अगस्त 2024 को उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली कालाकांकर प्रतापगढ़ में टी एल एम के माध्यम से हिंदी ,संस्कृत में महीनों के नाम सीखते हुए तथा क्राफ्ट में गुलाब का फूल बनाना सीखते हुए पूर्व मध्य विद्यालय रामपुर गडौ़ली कालाकांकर  प्रतापगढ़ के बच्चे |

🙏🏻साभार
*श्रीमती रेखा वर्मा*
सहायक शिक्षिका
*उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली* कालाकांकर प्रतापगढ़
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

💁🏻‍♂️ आज दिनांक 21 अगस्त 2024 को उच्च प्राथमिक विद्यालय ठनेपुर गोपापुर पट्टी प्रतापगढ़ में कक्षा 6 में आज बच्चो को विषय - विज्ञान में प्रकरण "क्रोमोटाग्राफी" का प्रैक्टिकल करते बच्चे l

साभार
*श्रीमती प्रीती मौर्या*
सहायक शिक्षिका
*उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली* कालाकांकर प्रतापगढ़
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

💁🏻‍♂️ आज दिनांक 21 अगस्त 2024 को बालिकाओ की सुरक्षा हेतु *आत्मरक्षा प्रशिक्षण* कम्पोजिट स्कूल सराय खान देव बाबागंज प्रतापगढ़

🙏🏻साभार
*श्री जय कुमार गौड़*
सहायक शिक्षक
*कम्पोजिट स्कूल सरायखान देव* बाबागंज प्रतापगढ़ l
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

*🎊Hanging Library🎊*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़।

💁🏻‍♂️ आज प्राथमिक विद्यालय उतरार, विकासखण्ड बाबागंज, जनपद प्रतापगढ़ को नोएडा स्थित एक संस्था *BOOKS FOR ALL* द्वारा विद्यालय के बच्चों की शैक्षिक स्थिति में सुधार के उद्देश्य से हैंगिंग लाइब्रेरी के तहत बहुत ही सुन्दर व मज़ेदार चित्रों से युक्त पुस्तकें प्राप्त हुईं।
    संस्था के इस सहयोग हेतु विद्यालय परिवार की ओर से संस्था को कोटिशः धन्यवाद।

_🌹साभार_
*श्री बबलू सोनी*
सहायक शिक्षक
*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

💁🏻‍♂️ आज दिनांक 21 अगस्त 2024 को प्राथमिक विद्यालय फरेंदुपुर कुंडा प्रतापगढ़ में कक्षा एक में अभ्यास कार्य सारंगी कार्यपुस्तिका से मृदंग कक्षा दो में out out कक्षा पांच में संस्कृत यातायात संकेतः पढ़ाया गया।

🙏🏻साभार
*श्रीमती वन्दना पटवा*
सहायक शिक्षिका
*प्राथमिक विद्यालय फरेदुपुर* कुंडा प्रतापगढ़
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

💁🏻‍♂️ आज दिनांक 21 अगस्त 2024 को उच्च प्राथमिक विद्यालय मरुआन बाबा बेलखरनाथ धाम प्रतापगढ़ में कभी कभी कक्षा में बच्चों को रीडिंग करना या करवाना दोनो ही बोरिंग लगने लगता है। रीडिंग एबिलिटी को बढ़ाने और मज़ेदार बनाने के लिए उच्च प्राथमिक विद्यालय मरुआन में किया गया रीडिंग चैलेंज। बच्चों की उत्सुकता और प्रतिस्पर्धा की भावना कैसे उन्हें रीडिंग के लिए प्रेरित करेगी आए, देखें।

🙏🏻साभार
*श्रीमती रश्मि मिश्रा*
सहायक शिक्षिका
*उच्च प्राथमिक विद्यालय मरुआन* बाबाबेलखरनाथ धाम प्रतापगढ़
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

*संकलनकर्ता*
मिथलेश कुमार
*मिशन शिक्षण संवाद प्रतापगढ़*

_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews