दैनिक शैक्षिक संकलन
*मिशन शिक्षण संवाद जनपद प्रतापगढ़*
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
जनपद प्रतापगढ़ के परिषदीय विद्यालयों में आज दिनाँक 23 अगस्त 2024 को आयोजित होने वाली गतिविधियों की कुछ झलकियाँ-
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
💁🏻♂️आज दिनांक 23 अगस्त 2024 को प्राथमिक विद्यालय फरेंदुपुर कुंडा प्रतापगढ़ में कक्षा एक में सारंगी अभ्यास कार्य पांच में संस्कृत में मम परिवारः नामक पाठ का सश्वर वाचन एवम याद करना कार्य कराया गया ।
*चंद्रयान-3 के सफलतापूर्वक लैंडिंग के एक वर्ष बीत जाने के उपरांत आज उसका वर्षगांठ मनाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज प्राथमिक विद्यालय फरेंदुपुर में चंद्रयान 3 के 1 वर्ष कंप्लीट होने के खुशी में उत्सव मनाया गया जिसमें बच्चों के लिए पेपर से रॉकेट का मॉडल बनाकर उनको चंद्रयान-3 के बारे में समझाया गया तथा अपने देश के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताया गया।
बच्चों को यह भी बताया गया कि चंद्रमा पर पहुंचने वाले चार देशों में एक देश भारत भी है तथा साथ ही चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला भारत विश्व का सर्वप्रथम देश है।
सभी बच्चों ने इस कार्यक्रम में सहभागिता भी की तथा साथ ही अपने देश पर गर्व महसूस किया ।
बच्चों ने अपने देश को इसी तरीके से विकास और उन्नति के पथ पर ले जाने का वादा भी
किया।
🙏🏻 साभार
*श्रीमती वन्दना पटवा*
सहायक शिक्षिका
*प्राथमिक विद्यालय फरेदुपुर* कुंडा प्रतापगढ़
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
💁🏻♂️ आज दिनांक 23 /08/2024 को उच्च प्राथमिक विद्यालय ठनेपुर गोपापुर पट्टी प्रतापगढ़ में " राष्ट्रीय स्पेस दिवस " मनाया गया । जिसमे विज्ञान शिक्षिका प्रीति मौर्या द्वारा बच्ची को सौरमंडल , वायुमंडल की परतों और चंद्रयान - 3 के बारे में जानकारी दी गई । इस दिवस के उपलक्ष्य में कक्षा 6, 7 और 8 के छात्र एवम छात्राओं ने पोस्टर मेकिंग प्रश्नोत्तरी में बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
🙏🏻 साभार
*श्रीमती प्रीती मौर्या*
सहायक शिक्षिका
*उच्च प्राथमिक विद्यालय ठनेपुर गोपापुर* पट्टी प्रतापगढ़
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
💁🏻♂️ आज 23 अगस्त 2024 को उच्च प्राथमिक विद्यालय मरुआन बाबाबेलखरनाथ धाम प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस (National Space day) मनाया गया जो चंद्रयान-3मिशन की सफलता को समर्पित है l
🙏🏻 साभार
*श्रीमती रश्मि मिश्रा*
सहायक शिक्षिका
*उच्च प्राथमिक विद्यालय मरुआन*
बाबाबेलखरनाथ धाम प्रतापगढ़
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
🇮🇳🇮🇳🇮🇳 *National Space Day*🇮🇳🇮🇳🇮🇳
🇮🇳 *राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस* 🇮🇳
📡📡📡📡📡📡📡📡📡📡📡📡📡📡📡📡
💁🏻♂️ आज दिनाँक- 23/08/2024 को *कम्पोजिट स्कूल *सराय खान देव* बाबागंज प्रतापगढ़ में के National Space Day " राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस" के आयोजन का उद्देश्य छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी के प्रति जागरूक करते हुये उन्हें अभिप्रेरित करने के उद्देश्य से मनाया गया , ताकि वे इस दिवस के महत्व को जान सके। इसी के क्रम में आज निम्न गतिविधियों का आयोजन विद्यालय में कराया गया-
👉 विद्यालय में " राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस" पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
👉 विद्यालयों में चन्द्रयान मॉड्यूल, ISRO की अंतरिक्ष उपलब्धियां सम्बंधित पोस्टर चित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
👉 ICT के माध्यम से इसरो,चंद्रयान माड्यूल और ISRO की अंतरिक्ष उपलब्धियों के वीडियो दिखा कर जानकारी दी गयी।
🌹 साभार
*श्री जय कुमार गौड़*
सहायक शिक्षक
*कम्पोजिट स्कूल सराय खान देव*
बाबागंज प्रतापगढ़
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
💁🏻♂️ आज दिनांक 23 अगस्त 2824 को चंद्रयान 3 के चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की वर्षगांठ पर National space day पू मा वि रामपुर गडौली में मनाया गया इस अवसर पर बच्चों ने पोस्टर और मॉडल बनाया बच्चों को गतिविधियों के माध्यम से अंतरिक्ष और प्रौद्योगिकी की जानकारी दी गई।
🙏🏻 साभार
*श्रीमती शबाना बानो*
सहायक शिक्षिका
*उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गडौली* कालाकांकर प्रतापगढ़
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
*🪼नेशनल स्पेस डे🪼*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
23 अगस्त
*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़।
💁🏻♂️ आज नेशनल स्पेस डे के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय उतरार, बाबागंज में विभिन्न गतिविधियाँ कराई गईं, जो निम्नवत हैं.......
★विद्यालय में बच्चों को चन्द्रयान प्रक्षेपण के विषय में विस्तार से बताया गया व गतवर्ष के कार्यक्रम की यादें ताज़ा की गईं।
★बच्चों को वीडियो के माध्यम से इसको दिखाया गया।
★इस विषय पर चित्रकला प्रतियोगिया का आयोजन किया गया।
★दीक्षा ऐप पर उपलब्ध ऑडियो विजुअल सामग्री के माध्यम से जानकारी प्रदान की गयी।
_🌹साभार_
*श्री बबलू सोनी*
सहायक शिक्षक
*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
💁🏻♂️ आज दिनांक 23 अगस्त 2024 को उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली कालाकांकर प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के उपलक्ष्य पर बच्चों ने निबंध लिखा तथा पोस्टर व विभिन्न प्रकार के चित्र बनाएं व श्रीमती दीपिका श्रीवास अनुदेशक जी द्वारा बच्चों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण के अंतर्गत 4 स्टांस की जानकारी प्रदान की गई |
🙏🏻 साभार
*श्रीमती रेखा वर्मा*
सहायक शिक्षिका
*उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली* कालाकांकर प्रतापगढ़
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
*संकलनकर्ता*
मिथलेश कुमार
*मिशन शिक्षण संवाद प्रतापगढ़*
_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*
Comments
Post a Comment