राखी

त्योहारों के इस देश का, 

सबसे प्यारा त्योहार है राखी।

सदियों से हर भाई की कलाई में,

बहन का निश्छल प्यार है राखी।


श्रावण मास की पूर्णिमा को

होता यह पावन त्योहार है राखी।

भाई-बहन के अटूट बंधन का,

प्यारा सा एहसास है राखी।


धर्म जाति से ऊपर उठकर,

हर भारतीय का त्योहार है राखी।

कर्णावती का  विश्वास है इसमें,

हुमायूँ का अटल वचन है राखी।


रेशम के पतले धागे में गुथा,

प्यारी स्मृतियों का सार है राखी।

हर बहन की दुआ प्रेम आशीर्वाद से

बनता है त्योहार ये राखी।


चंदन रोली टीका मिठाई,

खुशियों का एहसास है राखी,

पीहर से प्यारा सा बंधन,

जीवन भर का साथ है राखी।


भाई के समर्पण, प्यार, वचन,

का  त्योहार है राखी।

भाई के  उपहार में छुपा

 है निस्वार्थ प्रेम है राखी।


इस राखी कुछ नया करें,

एक नया संकल्प धरे।

सुनी न रहे सैनिक भाई की कलाई,

हर बहन एक राखी भेजें।


शक्ति बन हम बँधे हाथ में,

दुआ हमेशा साथ रहे।

राखी का त्योहार हो सार्थक,

वीरों की हम बहन बनें।


त्योहारों के इस देश का,

सबसे प्यारा त्योहार है राखी।


रचयिता

सुधा गोस्वामी,
सहायक शिक्षिका,
प्रथमिक विद्यालय गौरिया खुर्द,
विकास क्षेत्र-गोसाईंगंज,
जनपद-लखनऊ।



Comments

Total Pageviews