दैनिक शैक्षिक संकलन
*मिशन शिक्षण संवाद जनपद प्रतापगढ़*
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
जनपद प्रतापगढ़ के परिषदीय विद्यालयों में आज दिनाँक 13 अगस्त 2024 को आयोजित होने वाली गतिविधियों की कुछ झलकियाँ-
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
💁🏻♂️आज दिनांक 13अगस्त 2024 को उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाही प्रतापगढ़ में बच्चों ने हर घर तिरंगा यात्रा निकाली और चित्रकला के द्वारा तिरंगा poster भी बनाया
🙏🏻 साभार
*श्रीमती प्रियंका सिंह*
सहायक शिक्षिका
*उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाही*
प्रतापगढ़
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
💁🏻♂️आज दिनांक 13 अगस्त 2024 प्राथमिक विद्यालय फरेंदुपुर कुंडा प्रतापगढ़ में तिरंगा यात्रा निकाली गई तथा बच्चो ने विभिन्न प्रकार के झंडा के चित्र भी बनाए
🙏🏻 साभार
*श्रीमती वन्दना पटवा*
सहायक शिक्षिका
*प्राथमिक विद्यालय फरेदूपुर* कुंडा प्रतापगढ़
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
💁🏻♂️ आज दिनांक 13 अगस्त 2024 को प्राथमिक विद्यालय हीरागंज बाबागंज प्रतापगढ़ में तिरंगा यात्रा निकाली गई
तथा कक्षा एक और दो के बच्चों को आनंदमय गणित मोतियों द्वारा माला बनाते हुए संख्या ज्ञान कराया गया।
🙏🏻 साभार
*श्रीमती अल्का पाण्डेय*
सहायक शिक्षिका
*प्राथमिक विद्यालय हीरागंज* बाबागंज प्रतापगढ़
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
🚗🚦 *TLM के माध्यम से ट्रैफिक के निर्देश-:* 🚦🚗
💁🏻♂️आज दिनांक 13/08/2024 दिन मंगलवार को कम्पोजिट विद्यालय *सराय खानदेव* बाबागंज प्रतापगढ़ में ट्रैफिक संकेतक *TLM* के द्वारा बच्चों को यातायात नियम
सड़क सुरक्षा और यातायात के सुचारू संचालन के बारें में बिस्तृत रूप से प्रार्थना सभा में बच्चों को बताया गया। सरकार द्वारा प्रदर्शित किए जाने वाले यातायात संकेतों के अलावा, अन्य यातायात संकेत जैसे सड़क सुरक्षा संकेत और नियम भी प्रदर्शित किए गए है। और वाहन चलाते समय चालक को उनका पालन करना चाहिए। कुछ निर्देश इस प्रकार है-:
👉 दो-तरफ़ा सड़क पर, चालक को सड़क के बाईं ओर गाड़ी चलानी चाहिए ताकि दूसरी दिशा से आने वाला यातायात आसानी से गुजर सके।
👉एकतरफा सड़कों के लिए, चालक को अपने वाहन से आगे निकलने वाले किसी भी वाहन को दाईं ओर से जाने देना चाहिए।
👉यदि चालक बाईं ओर मुड़ रहा है, तो उसे यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सड़क से बाहर निकलते और अंदर आते समय वाहन सड़क के बाईं ओर हो।
👉यदि चालक किसी मुख्य सड़क पर वाहन चला रहा है, जहां यातायात नियमन नहीं है, तो उसे वाहनों को दाईं ओर से ओवरटेक करने की अनुमति देनी होगी।
📢 *हाथ के संकेत भी यातायात संकेतों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। उनमें से कुछ हैं:*
👉जब चालक अपने वाहन की गति धीमी कर रहा हो, तो उसे अपना दाहिना हाथ आगे बढ़ाकर उसे धीरे से ऊपर-नीचे झुलाना होता है।
👉जब चालक अपना वाहन रोकता है, तो उसे पीछे चल रहे अन्य वाहनों को संकेत देने के लिए भुजा को ऊपर उठाना पड़ता है।
👉यदि चालक दाईं ओर मुड़ रहा है या दाईं ओर की लेन में जा रहा है, तो उसे अपनी बांह को सीधा बाहर की ओर इस प्रकार रखना होगा कि हथेली सामने की ओर हो।
👉यदि चालक बायीं ओर मुड़ रहा है या बायीं ओर की लेन में जा रहा है, तो उसे हाथ को वामावर्त दिशा में घुमाना होगा।
🌹साभार
*अभय कुमार*
सहायक शिक्षक
*कम्पोजिट विद्यालय*
*सराय खानदेव*
बाबागंज प्रतापगढ़।
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 *तिरंगा यात्रा* 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
💁🏻♂️आज दिनाँक- 13/08/2024 दिन मंगलवार को *कम्पोजिट स्कूल सराय खान देव* बाबागंज प्रतापगढ़ में शासन व श्रीमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश के क्रम में *तिरंगा यात्रा* कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
🌹 *साभार*
*श्री जय कुमार गौड़*
सहायक शिक्षक
*कम्पोजिट स्कूल सराय खान देव*
बाबागंज प्रतापगढ़
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
*चलो देश की एकता बढ़ाएं*
*हर घर तिरंगा फहराएं*
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 💁🏻♂️ आज 13 अगस्त को पू मा वि रामपुर गडौली कालाकांकर प्रतापगढ़ में तिंरगा यात्रा रैली निकाली गई सभी बच्चों ने हर घर तिरंगा और स्वतंत्रता दिवस से सम्बंधित पोस्टर,ड्राइंग बनाए।
🙏🏻 साभार
*शबाना बानो*
सहायक शिक्षिका
*उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गडौली* कालाकांकर प्रतापगढ़
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
💁🏻♂️आज दिनांक 13 अगस्त 2024 को मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लेते तथा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम की तैयारी करते व हर घर तिरंगा के लिए उत्साहित होकर कार्य करते हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर गडौ़ली कालाकांकर प्रतापगढ़ के बच्चे ,|
🙏🏻 साभार
*श्रीमती रेखा वर्मा*
सहायक शिक्षिका
*उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली* कालाकांकर प्रतापगढ़
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
*संकलनकर्ता*
मिथलेश कुमार
*मिशन शिक्षण संवाद प्रतापगढ़*
_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*
Comments
Post a Comment