दैनिक शैक्षिक संकलन

*मिशन शिक्षण संवाद जनपद प्रतापगढ़*
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴

जनपद प्रतापगढ़ के परिषदीय विद्यालयों में आज दिनाँक  20 अगस्त 2024 को आयोजित होने वाली गतिविधियों की कुछ झलकियाँ-
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
*🥳कठपुतली सीटी-2🥳*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
दिनाँक- 20/08/2024

*खेल खेल में सीखें विज्ञान*

_अपनी कक्षा को रोचक बनायें_

*आवश्यक सामग्री:-*
2 आइसक्रीम स्टिक, एक पेपर स्ट्रिप, 2 माचिस की तीली, 2 रबर बैण्ड

 बच्चों को सीटी बनाने के साथ ही साथ इसके पीछे के विज्ञान से भी परिचित कराया गया।

_🌹साभार_
*बबलू सोनी*
सहायक शिक्षक
*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़

🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴

💁🏻‍♂️ आज दिनांक 20 अगस्त 2024 को उच्च प्राथमिक विद्यालय ठनेपुर गोपापुर पट्टी प्रतापगढ़ में छात्रों ने आइस क्रीम स्टिक , कागज और रबर बैंड से कठपुतली शीटी बनाई ।

🙏🏻 साभार 
*श्रीमती प्रीती मौर्या* 
सहायक शिक्षिका 
*उच्च प्राथमिक विद्यालय ठनेपुर गोपापुर* पट्टी प्रतापगढ़

🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴


💁🏻‍♂️ आज दिनांक 20 अगस्त 2024 को उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली कालाकांकर प्रतापगढ़ में घनमूल के सवालों को हल करते हुए व प्राकृतिक तथा सामाजिक पर्यावरण के बारे में बताते हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर गडौ़ली कालाकांकर प्रतापगढ़ के बच्चे |

🙏🏻 साभार 
*श्रीमती रेखा वर्मा*
सहायक शिक्षिका 
*उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली* कालाकांकर प्रतापगढ़

🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴

💁🏻‍♂️ आज दिनांक 20 अगस्त 2024 को प्राथमिक विद्यालय फरेंदुपुर कुंडा प्रतापगढ़ में बच्चो ने सारंगी मृदंग और आनंदमयी  के अभ्यास कार्य पर चर्चा एवम कार्य किया

🙏🏻 साभार 
*श्रीमती वन्दना पटवा* 
सहायक शिक्षिका 
*प्राथमिक विद्यालय फरेदूपुर कुंडा* प्रतापगढ़

🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴

*संकलनकर्ता*
मिथलेश कुमार 
*मिशन शिक्षण संवाद प्रतापगढ़*

_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews