दैनिक शैक्षिक संकलन

*मिशन_शिक्षण_संवाद_जनपद_अलीगढ़*

दिनांक- 29/08/2024
दिन- गुरुवार 

🏑🏑🏑🏑🏑🏑🏑🏑🏑🏑🏑🏑🏑🏑🏑🏑

⚽0️⃣1️⃣⚽

उच्च प्राथमिक विद्यालय पिखलोनी की छात्राएं हॉकी खेलते हुए। 

साभार :-
*👩‍🏫कुमकुम सिंह*
जिला व्यायाम शिक्षिका अलीगढ़। 

⚽0️⃣2️⃣⚽

आज उच्च प्राथमिक विद्यालय धनीपुर में अगस्त्या फाउण्डेशन के सहयोग से विज्ञान मेले का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ आदरणीय खण्ड शिक्षा अधिकारी धनीपुर श्री रमाशंकर कुरील जी द्वारा फीता काटकर किया गया । मेले का भ्रमण प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय धनीपुर के समस्त स्टाफ, बच्चों, पार्षद  महोदया, पूर्व जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा ठा० राकेश सिंह व ग्रामवासियों द्वारा किया गया । सभी बच्चे बहुत ही उत्साहित थे।

साभार :-
*👩‍🏫समस्त स्टाफ*
प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय धनीपुर। 

⚽0️⃣3️⃣⚽

आज दिनांक 29/8/2024 को उच्च प्राथमिक विद्यालय मडराक लोधा अलीगढ़ में मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस को *National Sports day* के रूप में मनाया गया जिसमें बच्चों को विभिन्न खेल खिलाए गए जैसे *खो-खो,कबड्डी, कैरम,बैट-मिंटन, दौड़*
सभी बच्चों ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया। 

साभार:-
*👩‍🏫समस्त स्टाफ*
उच्च प्राथमिक विद्यालय मडराक लोधा अलीगढ़। 

⚽0️⃣4️⃣⚽

उच्च प्राथमिक विद्यालय आलमपुर कायस्थान में आज मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस को खेल दिवस के रूप में बच्चों द्वारा बहुत उत्साह और उल्लास के द्वारा मनाया गया बच्चों ने दौड़ कबड्डी और खो-खो के खेलों में भाग लिया व छोटे बच्चों ने इंडोर गेम जैसे कैरम,लूडो खेला। 

साभार :-
*👩‍🏫नीता वार्ष्णेय*
उच्च प्राथमिक विद्यालय आलमपुर कायस्थान अतरौली अलीगढ़। 

⚽0️⃣5️⃣⚽

आज दिनांक 29/8/2024 को *मॉडल प्राथमिक विद्यालय धौर्रा माफ़ी,जवां में मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस को "National Sports day"* के रूप में मनाया गया, जिसमें कक्षा 4 की कक्षाध्यापिका *रफत जहां* के मार्गदर्शन में बच्चों के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया,जैसे *मेंढक कूद, लंबी दौड़, संतुलन बनाते हुए विभिन्न प्रकार की दौड़ और कूद आदि।*
सभी बच्चों ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया।

साभार:
*👩‍🏫प्रीती शर्मा*
मॉडल प्राथमिक विद्यालय धौर्रा माफ़ी, जवां अलीगढ़। 

⚽0️⃣6️⃣⚽

💐💐 आज दिनांक 29.08.2024 से पीएम श्री कंपोजिट (1-8) उच्च प्राथमिक विद्यालय एलमपुर लोधा अलीगढ़ में मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस  खेल दिवस के रूप में मनाया गया।कार्यक्रम में खेल अनुदेशक श्री हमेंद्र कौशिक द्वारा छात्र-छात्राओं को इंडोर आउटडोर खेल आयोजित कराएं जिसमें खो खो,कबड्डी,दौड़ प्रतियोगिता टेबल टेनिस,लूडो शतरंज इत्यादि का आयोजन किया गया ।सभी बालकों ने कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।💐💐

साभार :-
*👩‍🏫समस्त स्टाफ*
पीएम श्री कंपोजिट (1-8) उच्च प्राथमिक विद्यालय एलमपुर लोधा अलीगढ़।

🏑🏑🏑🏑🏑🏑🏑🏑🏑🏑🏑🏑🏑🏑🏑🏑


संकलनकर्ता
मीना_गुप्ता 
मिशन शिक्षण संवाद टीम अलीगढ़।

✏️संकलन
📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।

Comments

Total Pageviews