दैनिक शैक्षिक संकलन

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
*मिशन_शिक्षण_संवाद_जनपद_वाराणसी*

🇮🇳💐🇮🇳💐🇮🇳💐🇮🇳💐🇮🇳💐🇮🇳
स्वतंत्रता दिवस समारोह झलकियां
🇮🇳💐🇮🇳💐🇮🇳💐🇮🇳💐🇮🇳💐🇮🇳

दिनांक 15-08-2024

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳


0️⃣1️⃣

*🇮🇳धूमधाम से मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस🇮🇳*

*पी एम श्री प्राथमिक विद्यालय भिटारी, विकास क्षेत्र काशी विद्यापीठ, जनपद वाराणसी* में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। *क्षेत्रीय पार्षद श्री रविंद्र सोनकर* ने ध्वजारोहण किया। आज के कार्यक्रम में *लायंस क्लब वाराणसी गंगा* के सदस्यों ने भी बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। उनके द्वारा *बच्चों को स्टेशनरी, चिप्स, बिस्किट तथा मिष्ठान* वितरित किया गया। छात्रों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत योग कार्यक्रम को भी सभी अतिथियों का भरपूर सराहना मिला।

साभार:-
🧑‍🏫समस्त स्टाफ
पी एम श्री प्रा.वि. भिटारी
काशी विद्यापीठ, वाराणसी

0️⃣2️⃣

*प्राइमरी स्कूल मण्डुवाडीह* में 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर *विद्यालय की अन्नपूर्णा मां (रसोईया) द्वारा ध्वजारोहण* कराया गया। इस अवसर पर *बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम* प्रस्तुत की अभिभावक और विद्यालय प्रबंध समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। सबने बच्चों के कार्यक्रम की प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में सभी को मिष्ठान्न वितरण किया गया।

साभार:-
🧑‍🏫समस्त स्टाफ
प्राथमिक विद्यालय मण्डुवाडीह,
काशी विद्यापीठ
वाराणसी

0️⃣3️⃣

🇮🇳 स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳
प्राथमिक विद्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस की कुछ झलकियां

साभार :-
🧑‍🏫समस्त स्टाफ
प्राथमिक विद्यालय भीमचंडी,
आराजीलाइंस, वाराणसी

0️⃣4️⃣

*स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर हम सब शहीदों, पूर्वजों के बलिदान और संघर्ष को याद करते हुए, देश की प्रगति और विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं तथा मिलकर एक समृद्ध, अखण्ड शक्तिशाली, और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लें।*
*आप सभी को *78वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
प्रस्तुत है आज विद्यालय के कार्यक्रम की कुछ झलकियां।
साभार:-
🧑‍🏫समस्त स्टाफ
कम्पोजिट विद्यालय रमईपट्टी,पिंडरा,वाराणसी
*जय हिन्द।*

0️⃣5️⃣

कंपोजिट विद्यालय पलिया शंभूपुर हरहुआ वाराणसी के बच्चों ने आज पूरे हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस अवसर पर आज विद्यालय में विशेष रूप से (वीर रस की )कविता वचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें बच्चों ने पूछ पूरे उत्साह के साथ प्रतिभा किया इस अवसर पर विभिन्न बच्चों ने रामधारी सिंह दिनकर ,महादेवी वर्मा, सुभद्रा कुमारी चौहान पीयूष मिश्रा, माखनलाल चतुर्वेदी, और निधि निशंक आदि कवित्रियों व कवियों की कविताओं का वाचन किया कुछ बच्चों ने अपनी मातृभाषा भोजपुरी में भी सुंदर प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर आज विद्यालय में श्री राम सीट्स तथा धर्मजा फाउंडेशन व  पूर्व प्रधान श्री अखिलेश यादव द्वारा बच्चों को कॉपी, पेन, एग्जाम राइटिंग पैड, वह बिस्कुट इत्यादि वितरित किया गया विद्यालय में इस अवसर पर भूतपूर्व छात्र भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
साभार :-
🧑‍🏫समस्त स्टाफ
कम्पोजिट विद्यालय पलिया
हरहुआ
वाराणसी

0️⃣6️⃣

*🇮🇳धूमधाम से मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस🇮🇳*

*कंपोजिट विद्यालय भरथरा, विकास क्षेत्र काशी विद्यापीठ, जनपद वाराणसी* में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। *ग्राम प्रधान श्री  मनोज कुमार मौर्य* ने ध्वजारोहण किया। आज के कार्यक्रम में छात्रों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत योग, कजरी एवं लोगों के मन में देश प्रेम की भावना को भर देने वाला देश भक्ति नाटक एवं नृत्य कार्यक्रम  ने सभी अतिथियों का मन मोह लिया और अंत में अनुष्ठान वितरण के साथ आज का कार्यक्रम संपन्न किया गया।

साभार -
🧑‍🏫समस्त स्टाफ
कंपोजिट विद्यालय भरथरा
काशी विद्यापीठ, वाराणसी

0️⃣7️⃣

प्राथमिक विद्यालय नरऊर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।
साभार :-
🧑‍🏫समस्त स्टाफ
प्राथमिक विद्यालय नरऊर
काशी विद्यापीठ
वाराणसी

0️⃣8️⃣

प्राथमिक विद्यालय कोरौती,आराजीलाइंस वाराणसी में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।

साभार :-
🧑‍🏫समस्त स्टाफ
प्राथमिक विद्यालय कोरौती
आराजीलाइंस, वाराणसी

संकलन कर्ता :
आरती गुप्ता
मिशन शिक्षण संवाद वाराणसी

_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews