दैनिक शैक्षिक संकलन
*मिशन शिक्षण संवाद जनपद कुशीनगर*
15.08.2024
दिन- गुरुवार
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
0️⃣1️⃣
आज स्वतंत्रता दिवस समारोह के पावन अवसर पर पी एमश्री कम्पोजिट विद्यालय भटवलिया बनकट खोटहीं रामकोला कुशीनगर के प्रांगण में रामकोला विधानसभा के लोकप्रिय विधायक आदरणीय विनय प्रकाश गोंड जी के द्वारा झण्डारोहण हुआ तत्पश्चात माननीय विधायक जी बच्चों के साथ हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत प्रभात फेरी में शामिल होकर हम सबका मनोबल बेहतर किये। माननीय विधायक जी ने आश्वस्त किया की विद्यालय को हर संभव मदद करने के लिए सदैव तैयार हैं।
खोटहीं चौकी प्रभारी अपने पुलिस साथियों के साथ आकर विद्यालय परिवार से बेहद हर्षित हुए उन्होंने बहुत जल्द पर्याप्त समय देने का आश्वासन दिया।*
आज विद्यालय के सभी बच्चे अपने हाथो में तिरंगे को लहराते हुए वातावरण को राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत कर दिया था। समूचा विद्यालय प्रांगण बेहद आकर्षक और भव्यता से परिपूर्ण था। स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य रूप से रविन्द्र कुमार, सुरेन्द्र कुमार, अभिषेक सिंह जी, उमेश कुमार, संतोष कुमार, सेवानिवृत्त शिक्षक बी एन सिंह जी, कोटेदार इन्द्रजीत प्रताप सिंह जी, एडवोकेट पंकज कुमार सिंह जी, रामजीत सिंह जी,शिव बालक जी, अर्जुन कुमार जी, कयामुद्दीन जी, सहित अनेकों अभिभावक बन्धुओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।*
_साभार_
*_सूर्यप्रताप_*(प्र.अ.)
_टीम भटवलिया बनकट खोटही_
रामकोला जनपद कुशीनगर
0️⃣2️⃣
आज स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर माननीय विधायक जी रामकोला श्री विनय प्रकाश गोड़ जी के द्वारा झंडारोहण किया गया । साथ में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री विजय खेतान खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती रीता गुप्ता नगर पंचायत कप्तानगंज के सम्मानित वार्ड सभासद गण विकास खंड कप्तानगंज के समस्त सम्मानित ARP गण अन्य उपस्थित अतिथि गण परिसर के समस्त सम्मानित शिक्षक व शिक्षिकाएं अभिभावक गण व प्यारे बच्चों की गरिमामय उपस्थिति रही।आप सभी के सहयोग से कार्यक्रम सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ। सम्मानित अतिथि गण के द्वारा बच्चों में परिचय पत्र का वितरण भी कराया गया। बच्चियों के द्वारा आकर्षक व मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस बार बच्चों द्वारा उभरते हुये एक अलग बेसिक शिक्षा को प्रस्तुत करने की कोशिश की गयी। आप सभी को विद्यालय परिवार की तरफ से दिल की अनन्त गहराइयों से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
साभार
बलराम चौहान
कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय कप्तानगंज
जनपद- कुशीनगर
0️⃣3️⃣
राष्ट्र सर्वोपरि...
संविधान सर्वोपरि...
सम्मान,स्वावलंबन और राष्ट्र गौरव के प्रतीक स्वतंत्रता दिवस की सभी शिक्षक साथियों को हार्दिक बधाई।
महेश कुमार कर्णधार (प्र.अ.)
प्राथमिक विद्यालय मालीटोला दिलीपनगर कसया जनपद कुशीनगर
0️⃣4️⃣
कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय शंकर पटखौली फाजिलनगर जनपद कुशीनगर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।
साभार
तस्लीम अंसारी (प्र.अ.)
कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय शंकर पटखौली फाजिलनगर जनपद कुशीनगर
0️⃣5️⃣
आज दिनांक 15 8 2024 को प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर बुजुर्ग में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हुआ । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान श्री ध्रुव नारायण सिंह एवं पूर्व प्रधान श्री सुनील कनौजिया सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे ।सहायक अध्यापक नीतू कौर के निर्देशन में बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
साभार
सुनील कुमार (प्र.अ.)
प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर बुजुर्ग
सुकरौली कुशीनगर
0️⃣6️⃣ उच्च प्राथमिक विद्यालय सपहा फाजिलनगर जनपद कुशीनगर में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
साभार
चंद्रप्रताप प्रसाद (स.अ.)
उच्च प्राथमिक विद्यालय सपहा फाजिलनगर जनपद- कुशीनगर
0️⃣7️⃣ उच्च प्राथमिक विद्यालय नाउमुंडा कम्पोजिट सुकरौली कुशीनगर में आज दिनांक 15 अगस्त, 2024 को 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। झंडारोहण मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान श्रीमती छोटकी देवी द्वारा किया गया। विद्यालय के स्काउट मास्टर डॉ राजेश कुमार गुप्ता एवं प्रधानाध्यापक श्री विजेन्द्र मणि त्रिपाठी के संचालन में विद्यालय के सभी स्काउट, गाइड, कब, बुलबुल एवं सभी बच्चों, स्टाफ शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका के साथ तिरंगा झंडा प्रभातफेरी निकाली एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
साभार
विजेंद्र मणि त्रिपाठी (प्र.अ.) एवं
डॉ० राजेश कुमार गुप्ता (स्काउट मास्टर)
उच्च प्राथमिक विद्यालय नाउमुंडा कम्पोजिट सुकरौली जनपद कुशीनगर
0️⃣8️⃣ उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर पौटवा हाटा जनपद कुशीनगर में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन धूमधाम से मनाया गया तथा बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
साभार
रामनिवास प्रसाद (प्र.अ.)
उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर पौटवा हाटा जनपद- कुशीनगर
संकलनकर्ता
मंजू सिंह
टीम मिशन शिक्षण संवाद कुशीनगर
_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*
Comments
Post a Comment