दैनिक शैक्षिक संकलन
*मिशन शिक्षण संवाद जनपद प्रतापगढ़*
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
जनपद प्रतापगढ़ के परिषदीय विद्यालयों में आज दिनाँक 29 अगस्त 2024 को आयोजित होने वाली गतिविधियों की कुछ झलकियाँ-
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
💁🏻♂️ आज दिनांक 29 अगस्त 2024 को प्राथमिक विद्यालय फरेंदुपुर कुंडा प्रतापगढ़ में दीक्षा ऐप में दिए QRcode को स्कैन करके दिए गए गतिविधि को बच्चो की सहायता से कराया गया साथ ही बच्चो को राष्ट्रीय खेल दिवस के बारे में बताया गया और विभिन्न खेल भी खिलाया गया।
🙏🏻 साभार
*श्रीमती वन्दना पटवा*
सहायक शिक्षिका
*प्राथमिक विद्यालय फरेदूपुर* कुंडा प्रतापगढ़
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
💁🏻♂️आज दिनांक 29 अगस्त 2024 को उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाही बाबाबेलखरनाथ धाम प्रतापगढ़ के class 6 के बच्चों ने activity के द्वारा Lesson The responsible King में 4 क्वालिटी को सीखा
🙏🏻 साभार
*श्रीमती वंदना सिंह*
सहायक शिक्षिका
*उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाही* बाबाबेलखरनाथ धाम प्रतापगढ़
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
💁🏻♂️आज दिनांक 29/08/2024, उच्च प्राथमिक विद्यालय ठनेपुर गोपापुर पट्टी प्रतापगढ़ में कक्षा 6 के बच्चो को विषयअंग्रेजी में tense के बारे में TLM के माध्यम से समझाया गया । कक्षा 8 में विषय अंग्रेजी में बच्चो को A visit to Cambridge lesson में बच्चो को कैंब्रिज कहा स्थित है ? तथा इंग्लैंड को एटलस की सहायता से मानचित्र में दिखाया और बताया गया एवं इंग्लैंड के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई । H.w. में ब्रिटिश समूह का मानचित्र बना के लाने को कहा गया।
🙏🏻 साभार
*श्रीमती प्रीती मौर्या*
सहायक शिक्षिका
*उच्च प्राथमिक विद्यालय ठनेपुर गोपापुर* पट्टी प्रतापगढ़
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
💁🏻♂️आज दिनांक 29 अगस्त 2024 को पू मा वि रामपुर गड़ौली कालाकांकर प्रतापगढ़ में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की स्मृति में मनाये जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेल आयोजित किया गया।
🙏🏻 आभार
*श्रीमती शबाना बानो*
सहायक शिक्षिका
*उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली* कालाकांकर प्रतापगढ़
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
🏆🏅🎖️🏑🏑🏑🏅🎖️🏆
💁🏻♂️आज दिनाँक 29/08/2024 को *कम्पोजिट स्कूल सराय खान देव बाबागंज प्रतापगढ़* में निम्न गतिविधियों का आयोजन किया गया-
👉विज्ञान विषय मे रुचि,समझ व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु *विज्ञान क्विज* का आयोजन किया गया जिसमें क्लास 6,7,8 के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
👉 *राष्ट्रीय खेल दिवस* पर बच्चों को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के बारे में बताकर खेल के महत्व को बताया गया।
👉 *दीक्षा एप* का प्रयोग क्लास में करके बच्चों को भी करने के लिए प्रेरित किया गया।
👉 *खेल खेल में सीखे विज्ञान* दीक्षा एप से स्ट्रॉ से सीटी, फाउंटेन बनाकर कर विज्ञान के नियम को समझाया गया।
🙏🏻साभार
*श्री जय कुमार गौड़*
सहायक शिक्षक
*कम्पोजिट स्कूल सराय खान देव*
बाबागंज प्रतापगढ़
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
💁🏻♂️आज दिनांक 29 अगस्त 2024 को उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली कालाकांकर प्रतापगढ़ में Singular and plural को पढ़ते हुए तथा कल दिनांक 30/08/2024 को होने वाले ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारी करते हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर गडौ़ली कालाकांकर प्रतापगढ़ के बच्चे |
🙏🏻साभार
*श्रीमती रेखा वर्मा*
सहायक शिक्षिका
*उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली* कालाकांकर प्रतापगढ़
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
🌲🌲 *खेल-खेल में विज्ञान*🌲🌲
💁🏻♂️आज दिनांक 29 अगस्त 2024 को प्राथमिक विद्यालय हीरागंज बाबागंज प्रतापगढ़ में
कक्षा को रोचक बनाने के लिए Straw से 3 in 1 toy बनवाया गया तथा बच्चों को इसका विज्ञान भी समझाया गया। तथा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खो - खो और कबड्डी का खेल कराया गया।
🙏🏻 साभार
*श्रीमती अल्का पाण्डेय*
सहायक शिक्षिका
*प्राथमिक विद्यालय हीरागंज* बाबागंज प्रतापगढ़
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
🌲🌲 *राष्ट्रीय खेल दिवस*🌲🌲
29 अगस्त 2024
*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़
💁🏻♂️आज दिनाँक 29 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय खेल दिवस कब अवसर पर प्राथमिक विद्यालय उतरार में बच्चों को इस दिवस के महत्व को बताते हुये यह जानकारी प्रदान की गयी कि आज ही के दिन महान खिलाड़ी, हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द का जन्म हुआ था। और इन्होंने अपनी प्रतिभा के बलबूते भारत को खेलों के क्षेत्र में एक नया मुकाम दिया। साथ साथ बच्चों को विभिन्न प्रकार के खेल भी खिलाए गये।
_🌹साभार_
*श्री बबलू सोनी*
सहायक शिक्षक
*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़।
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
💁🏻♂️ दिनांक 24/08/24 को पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय ताजपुर कुण्डा प्रतापगढ़ में बाल संसद का चुनाव कराया गया था। छात्रों द्वारा बड़े ही उत्साह से हिस्सा लिया गया चुनाव का परिणाम दिनांक 27.8.2024 को घोषित किया गया प्रधानमंत्री पद पर समान वोट पड़ने के कारण सिक्का उछालकर उसका निर्णय किया गया एवं विजेता प्रत्याशियों को उनके कार्य का आवंटन किया गया।
🌹साभार
*श्री फरीद खान*
सहायक शिक्षक
*पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय-ताजपुर* कुण्डा प्रतापगढ़
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
*संकलनकर्ता*
मिथलेश कुमार
*मिशन शिक्षण संवाद प्रतापगढ़*
_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*
Comments
Post a Comment