दैनिक शैक्षिक संकलन

मिशन_शिक्षण_संवाद_फ़िरोज़ाबाद*


#NATIONAL_SPACE_DAY 🚀🚀🚀🚀🚀🚀🚀🚀🛰️🛰️🛰️🛰️🛰️
आज दिनांक 23 अगस्त को उच्च प्राथमिक विद्यालय दबरई 1- 8 विकास खण्ड फिरोजाबाद जनपद फ़िरोज़ाबाद में बच्चों को राष्ट्रीय अंतरिक्ष  दिवस को मनाने के लिए कई गतिविधियां कराई गई जिनमें बच्चों द्वारा रॉकेट बनाए गए तथा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। माही व गुंजन छात्रा कक्षा 4 द्वारा इंग्लिश में स्पीच द्वारा  अंतरिक्ष दिवस के बारे में जानकारी दी गई।   bharatonthemoon पोर्टल पर @ncert द्वारा बनाई गईं वीडियो बच्चों को दिखाई गई। बच्चों को नव निर्मित खगोलीय लैब द्वारा स्पेस के विषय में बताया गया बच्चों का उत्साह देखने लायक था। बच्चों ने सवालों की झड़ी लगा दी। बच्चों की जिज्ञासाएं अंतरिक्ष यान की लॉन्चिंग वीडियो दिखा कर शांत की गई ।उम्मीद है कि आज प्रथम नेशनल स्पेस डे ने जरूर ही बच्चों के मन मे अंतरिक्ष के प्रति जो जिज्ञासा की चिंगारी पैदा हुई वही आगे चलकर बड़ी आग में बदलेगी।

संकलनकर्ता
लुबना वसीम
मिशन शिक्षण संवाद फिरोजाबाद

_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews