६९५~ अनमोल रत्न ममता धामी रा०प्रा०वि० रतोड़ा, ब्लॉक- बेतालघाट, जनपद- नैनीताल, राज्य- उत्तराखण्ड

 🏅#अनमोल_रत्न-2024🏅

"अच्छाई के बीज बोने से ही तो अच्छाई की फसल मिलती है"
नमो देवभूमि💐🌹🌳🙏🙏🙏
👉1- शिक्षक- श्रीमती ममता धामी (सoअo)
👉2- विद्यालय का नाम- रा०प्रा०वि० रतोड़ा, ब्लॉक- बेतालघाट, जनपद- नैनीताल, राज्य- उत्तराखण्ड।


👉3- विद्यालय में नियुक्ति तिथि : 13-08-2013
👉4- विद्यालय का भौतिक परिवेश एवं भौतिक संसाधन-समस्त वांछित भौतिक संसाधन उपलब्ध हैं।
जैसे- कम्प्यूटर, फर्नीचर, साउण्ड सिस्टम, स्मार्ट टेलीविजन आदि।



https://www.facebook.com/share/p/BDJrH237bQ1nFJ6J/?mibextid=oFDknk
👉5- विद्यालय में कुल शिक्षक/स्टॉफ- 02 (दो)
👉6- विद्यालय में नामांकन- पूर्व के वर्षों में सेवित क्षेत्र से शत प्रतिशत नामांकन। गत वर्ष में छात्र संख्या 32 एवं वर्तमान में 28 है।
👉7- विद्यालय में उपस्थिति का प्रतिशत- शत प्रतिशत





👉8- विद्यालय में 100% उपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों की औसत संख्या- शत प्रतिशत
👉9- खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों की संख्या, वर्ष एवं विवरण- वर्ष–2023–2024
प्रतियोगिता का नाम- हिंदी एवं अंग्रेजी सुलेख, अन्त्याक्षरी, लोक नृत्य, मैथ्स विज़ार्ड
🏅ब्लॉक स्तर- हिन्दी एवं अंग्रेजी सुलेख–02 छात्र
                    अन्त्याक्षरी–05 छात्र– छात्राएँ
                     लोक नृत्य –10छात्र– छात्राएँ
                    मैथ्स विज़ार्ड–01 छात्रा
🏅जिला/जनपद स्तर- हिंदी एवं अंग्रेजी सुलेख–01 छात्र
                    अन्त्याक्षरी–05 छात्र– छात्राएँ
                     लोक नृत्य –10छात्र– छात्राएँ
                    मैथ्स विज़ार्ड–01 छात्रा
🏅राज्य स्तर -मैथ्स विज़ार्ड–01 छात्रा















👉10- प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल छात्रों की संख्या,
वर्ष एवं विवरण-
प्रत्येक वर्ष 2 से 3 छात्रों का राजीव गाँधी अभिनव विद्यालय बेतालघाट में प्रवेश।
वर्ष 2021–22–1 छात्र का जवाहर नवोदय में प्रवेश
वर्ष 2023–24–2 छात्राओं का राजीव गाँधी नवोदय में प्रवेश
👉11- शिक्षक की व्यक्तिगत अनुकरणीय उपलब्धियाँ-
सृजन-  दीवार पत्रिका, विद्यालय दीवारों पर अंकित चित्र (बोलती दीवारें) वृक्षारोपण कार्यक्रम, स्वच्छता कार्यक्रम, FLN के०आर०पी०।
अर्जित सम्मान
1– गवर्नर्स टीचर्स अवार्ड- 2018
2- देवभूमि शिक्षक उत्कृष्टता सम्मान- 2022
👉12- आपकी नजर में मिशन शिक्षण संवाद की शिक्षा के उत्थान, शिक्षक के सम्मान और मानवता के कल्याण में उपयोगिता- मिशन शिक्षण संवाद शैक्षिक नवाचार का एक ऐसा मंच है, जो विभिन्न प्रकार की गतिविधियों एवं नवाचार के माध्यम से बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों के भी सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
👉13- अनमोल रत्न के रूप में शिक्षक समाज को आपका संदेश- एक अच्छा शिक्षक आशा जगा सकता है, कल्पना को प्रज्वलित कर सकता है, और सीखने के प्रति प्रेम पैदा कर सकता है।
👉14- साभार- श्रीमती ममता धामी (स०अ०),  रा०प्रा०वि० रतोड़ा बेतालघाट नैनीताल

👉15- संकलन कर्ता-श्री संतोष जोशी जी
टीम मिशन शिक्षण संवाद नैनीताल (उत्तराखण्ड)

सहयोग- माधव सिंह नेगी
टीम मिशन शिक्षण संवाद उत्तराखण्ड

Comments

Total Pageviews