गीत लिखें दीवाली में
आओ मित्रो नवाचार कर,
गीत लिखें दीवाली में I
दुश्मन के दिल प्रीत जगाकर,
जीत लिखें दीवाली में ll
अच्छा, बुरा, बड़ा या छोटा,
कोई भी नर - नारी हों l
राम, बुद्ध, अल्लाह, मोहम्मद,
ईसा या गिरिधारी हों ll
जाति- धर्म में भेद न माना,
सबको गले लगाया है l
परहित में जो दिया जरा भी,
वह दीया बन पाया है ll
टिमटिम जल जग रोशन कर नव,
गीत लिखें दीवाली में I
दुश्मन के दिल ...... ......
जो भी द्वेष, ईर्ष्या अन्तस,
कपट, दम्भ का बीज कहीं l
ये दुर्गुण मन मैला करते,
संग्रह वाली चीज नहीं ll
है प्रकाश का उत्सव देखो,
साफ- सफाई कर डालो I
ममता, दया, ज्ञान, समता का,
पुञ्ज हृदय में भर डालो ll
सुधा समान साज निज स्वर को,
मीत लिखें दीवाली में I
दुुश्मन के दिल ..... ......
धरा, भानु, शशि कर्म न भूलें,
दिया - रैन मौसम कोई l
अनिल, अम्बु औ अनल कभी भी,
छोड़ें नहीं धरम कोई ll
मानव होकर हम क्यों भूले,
मानवता का ध्यान नहीं l
वतन, रतन तन याद करो सब,
इनकी कोई शान नहीं ll
एक चमन के सुमन सभी क्यों,
भीत लिखें दीवाली में I
दुश्मन के दिल प्रीत जगाकर,
जीत लिखें दीवाली में ll
#दिया - देना, दिन
#भीत - दीवार, अन्तर, भेद
रचयिता
कवि सन्तोष कुमार 'माधव',
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुरहा,
विकास खण्ड-कबरई,
जनपद-महोबा।
Comments
Post a Comment