विश्व खाद्य दिवस
हर कण अन्न का अब हम बचाएँ
थाली में अन्न बेकार ना फेंका जाए
मिले हर एक को भरपेट भोजन
कोई व्यक्ति भूखा न सोने पाए।।
विश्व खाद्य दिवस पर हम मिलकर
जन-जन में जागरूकता लाएँ
भोजन पर हो सभी का अधिकार
सभी उत्तम पौष्टिक भोजन पाएँ।।
मरे ना कोई भुखमरी से अब
हम सब अपना कर्तव्य निभाएँ।
करें मदद असहाय और गरीबों की
भूखा कोई भी न सोने पाए।।
हम सब मानव धर्म निभाएँ
सभी के हिस्से में भोजन आए।
करें मदद एक दूसरे की हम
आओ मिलकर हाथ बढ़ाएँ।।
रचनाकार
मृदुला वर्मा,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय अमरौधा प्रथम,
विकास खण्ड-अमरौधा,
जनपद-कानपुर देहात।
Comments
Post a Comment