अंतर्राष्ट्रीय कॉफी दिवस

कॉफी उत्पादन करने वालों किसानों को मिले पहचान,

बड़ी ही मुश्किल से पहुँचती है कॉफी, खेत से दुकान।

उद्देश्य है दिवस का ऐसे व्यक्ति का करें आदर, सम्मान,

प्रथम विश्व कॉफी दिवस मना 2015 में इटली के मिलान।


कॉफी उत्पादन करने वाले किसानों का करना है समर्थन, 

क्योंकि सिर्फ कॉफी की खेती से होती आजीविका अर्जन।

कॉफ़ी की खेती करने वाले किसानों की मुसीबत को है बताना,

कॉफी के एक कप के बिना मुश्किल है, दिन का शुरू करना।


रचयिता

शालिनी,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय रजवाना, 

जनपद-मैनपुरी।




Comments

Total Pageviews

1164914