१९६- विनय प्रताप सिंह (HT) PS मठिया, भियांव, अम्बेडकरनगर

⭐️🏅अनमोल रत्न🏅⭐️

मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद-अम्बेडकरनगर से एक ऐसे विद्यालय से करा रहे हैं। जिसके प्रधानाध्यापक अनमोल रत्न भाई विनय प्रताप सिंह जी एवं उनके सहयोगी विद्यालय परिवार ने मिलकर बेसिक शिक्षा में प्रत्येक बात में कहा जाने वाला असंभव और असहयोग को अपनी सकारात्मक सोच और आपसी सामंजस्य से विद्यालय की श्रेष्ठता को प्रमाणित कर संभव बना कर दिखा दिया। जो हम सब को एक साथ मिलकर काम करने की लिए प्रेरित करता है। यदि हम सब आपसी मतभेद भूला कर, एक प्रतिदिन मात्र 6 घण्टे के लिए समर्पित और सहयोगी शिक्षक बन जाएँ तो वह दिन दूर नहीं होगा। जब भारत में युवाओं की एक ऐसी सुशिक्षित और संस्कारवान पीढ़ी तैयार हो सकती है जो राष्ट्र को शिखर पर पहुंचाने के साथ-साथ देश की अनेकों अमानवीय और भ्रष्ट व्यवस्थाओं को स्वतः समाप्त कर सकने में सक्षम होगी। इसलिए आओ हम सब आपस में हाथ से हाथ मिलाकर इस देश को अशिक्षा के अभिशाप से मुक्ति दिलाकर देश में मानवता को सशक्त बनाएँ।

आइए देखते हैं अनमोल रत्न शिक्षक साथी भाई विनय प्रताप सिंह जी के प्रेरक प्रयासों से सुसज्जित विद्यालय को:--


मेरे प्रिय आत्मीयजन

मेरा पदस्थापन प्रधानाध्यापक के रूप में प्राथमिक विद्यालय मठिया में जुलाई-2016 में हुआ। उस समय विद्यालय की रंगाई-पुताई परंपरागत ढंग की थी। चाहरदीवारी अपेक्षाकृत कम ऊँची थी जिससे निकटवर्ती अराजकतत्व आये दिन विद्यालय की संपत्ति को क्षति पहुचाते थे। मैंने ग्राम प्रधान श्रीमती कुसुम सिंह जी, smc अध्यक्ष श्री रूदल यादव जी अन्य गणमान्य नागरिकों सहित विद्यालय परिवार के साथ बैठक बुलाकर उनके समक्ष यह समस्या रखी। मैंने अपनी हार्दिक इच्छा जाहिर की, कि मैं प्रधानाध्यापक के रूप में इस विद्यालय में आमूलचूल परिवर्तन करना चाहता हूँ जिसके लिए उपस्थित ग्राम प्रधान एवं smc अध्यक्ष ने हर स्तर पर सहयोग का आश्वासन दिया। मेरे विद्यालय परिवार के सहायक अध्यापक श्री आनंद कुमार सिंह, श्रीमती कंचन सिंह, श्रीमती सरोज मिश्रा एवं श्री लालबहादुर मौर्य ने 20,000-20,000 रूपये का आर्थिक सहयोग देने का वचन दिया।
ग्राम प्रधान जी ने चाहरदीवारी की ऊँचाई बढ़ाने के लिए 4000 ईंट की व्यवस्था अपने मद से की,
शेष व्यवस्था मैंने विद्यालय विकास अनुदान एवं अपने व्यक्तिगत मद से करते हुए लगभग 2.5 लाख रुपये विद्यालय के सौंदर्यीकरण के निमित्त खर्च किये। विद्यालय का रंग परिवर्तित करने के लिए smc की बैठक कर प्रस्ताव पारित कराकर तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी श्री आर0पी0 राम की अनुमति एवं आशीर्वाद से समूर्ण विद्यालय का रंग परिवर्तित कराया। जिसमें अपने घर समान अपेक्स एवं wallputti का भी प्रयोग किया गया। इसके साथ ही प्रत्येक कक्षा-कक्ष में विद्युत व्यवस्था के साथ पंखा एवं cfl की व्यवस्था करते हुए 5kv का stubliser लगवाया, इसके अतिरिक्त स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था हेतु RO लगवाया। परंपरागत ब्लैकबोर्ड के साथ-साथ प्रत्येक कक्षा कक्ष में व्हाइट बोर्ड की व्यवस्था की। जिला मुख्यालय से सूदूर पिछड़े ब्लॉक bhiyaon में कई प्राइवेट विद्यलयो के बीच मे अवस्थित होने के बावजूद भी विद्यालय की वर्तमान छात्र संख्या 221 तक पहुँच चुकी है।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा घोषित स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार-2017 के लिए जनपद अम्बेडकर नगर का प्रतिनिधित्व करना मेरे सम्पूर्ण विद्यालय परिवार एवं मेरे प्यारे बच्चों के निमित्त गौरव की बात है। वर्तमान भौतिकवादी युग मे जहाँ गरीब से गरीब अभिभावक अपने बच्चों को 200 रूपये फीस देकर प्राइवेट कान्वेंट स्कूल में पढ़ाना चाहता है उन्ही गरीब बच्चों को उससे उच्च कोटि की निःशुल्क शिक्षा देने का मेरा उद्देश्य तब पूरा होगा जब यहाँ से निकली अगली पीढ़ी समाज के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करें।
उक्त सम्पूर्ण प्रक्रिया में मेरे प्रेरणा श्रोत श्री बृजेश कुमार यादव प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय गद्दोपुर, मया फैज़ाबाद रहे हैं। विशेष आभार परम श्रद्धेय श्री करुणाशंकर तिवारी(प्रवक्ता डायट फैज़ाबाद) श्री रामदेव यादव(प्रधानाध्यापक), अमित गुप्ता, हरिश्चन्द्र यादव , राममिलन यादव(पेंटर) समरविजय सिंह(प्रधान प्रतिनिधि) समरबहादुर चौहान सहित वर्तमान खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री सुनील कुमार यादव जी का विशेष आभारी हूं।

सम्पूर्ण मठिया ग्राम पंचायत की जनता, सफाईकर्मी, रसोइयां एवम मेरे विद्यालय के प्यारे बच्चो का भी अतीव सराहनीय योगदान रहा है। मेरे हृदय की यही अभिलाषा है कि उच्चाधिकारियों के सहयोग एवं मार्गदर्शन से इस विद्यालय की पहचान प्रदेश स्तर तक प्रतिष्ठित हो।
अपेक्षाकृत पिछड़े विकासखण्ड एवम जनपद मुख्यालय से सुदूर ग्रामीणाचंल में अवस्थित प्राथमिक विद्यालय मठिया का स्वच्छ विद्यालय के रूप में जनपद अम्बेडकर नगर का प्रतिनिधित्व करना मेरे एवम मेरे सम्पूर्ण विद्यालय परिवार के निमित्त गौरव की बात है। मैं विनय प्रताप सिंह प्रधानाध्यापक के रूप में यह विश्वास दिलाता हूँ कि भविष्य में इस विद्यालय को प्रदेश में उच्चतम शिखर पर प्रतिस्ठापित करने के लिए मेरा सम्पूर्ण विद्यालय परिवार अपना शत प्रतिशत योगदान देने के लिए सदैव तत्पर रहेगा।
सधन्यवाद
विनय प्रताप सिंह(प्रधानाध्यापक)
प्राथमिक विद्यालय मठिया
विकास खण्ड- भियांव
जनपद-अम्बेडकर नगर











मित्रों अपने देखा कि एक टीम वर्क के रूप में काम करने से जटिल से जटिल कार्य भी कर्तव्य बनकर स्वयं सिद्ध हो जाता है। मिशन शिक्षण संवाद परिवार की ओर से भाई विनय प्रताप सिंह जी एवं उनके सहयोगी विद्यालय परिवार को उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ हार्दिक शुभकामनाएं!

👉 मित्रों आप भी यदि बेसिक शिक्षा के सम्मानित शिक्षक हैं या शिक्षा को मनुष्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण और शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना अपना कर्तव्य मानते है तो इस मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से शिक्षा के उत्थान एवं शिक्षक के सम्मान की रक्षा के लिए आपस में हाथ से हाथ मिला कर, मिशन शिक्षण संवाद के अभियान को सफल बनाने के लिए इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में सहयोगी बनकर, शिक्षक धर्म का पालन करें। हमें विश्वास है कि अगर आप सब अनमोल रत्न शिक्षक साथी हाथ से हाथ मिलाकर संगठित रूप से आगे बढ़े तो निश्चित ही बेसिक शिक्षा से नकारात्मकता की अंधेरी रात का अन्त होकर रोशनी की नयी किरण के साथ नया सवेरा अवश्य आयेगा। इसलिए--

👫 आओ हम सब हाथ मिलायें।
बेसिक शिक्षा का मान बढ़ायें।।

👉🏼 नोटः- यदि आप या आपके आसपास कोई बेसिक शिक्षा का शिक्षक साथी प्रेरक कार्य कर शिक्षा एवं शिक्षक को सम्मानित स्थान दिलाने में सहयोग कर रहा है तो बिना किसी संकोच के अपने विद्यालय की उपलब्धियों और गतिविधियों को हम तक पहुँचाने में सहयोग करें। आपकी ये उपलब्धियाँ और गतिविधियाँ हजारों शिक्षकों के लिए नयी ऊर्जा और प्रेरणा का काम करेंगी। इसलिए बेसिक शिक्षा को सम्मानित स्थान दिलाने के लिए हम सब मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जुड़कर एक दूसरे से सीखें और सिखायें। बेसिक शिक्षा की नकारात्मकता को दूर भगायें।

उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।

साभार: मिशन शिक्षण संवाद उ० प्र०

निवेदन:- मिशन शिक्षण संवाद की समस्त गतिविधियाँ निःशुल्क, स्वैच्छिक एवं स्वयंसेवी हैं। जहाँ हम आप सब मिलकर शिक्षा के उत्थान और शिक्षक के सम्मान के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसलिए यदि कहीं कोई लोभ- लालच या पद प्रतिष्ठा की बात कर, अपना व्यापारिक हित साधने की कोशिश कर रहा हो, तो उससे सावधान रह कर टीम मिशन शिक्षण संवाद को मिशन के नम्बर-9458278429 पर अवश्य अवगत करा कर सहयोग करें।

धन्यवाद अनमोल रत्न शिक्षक साथियों🙏🙏🙏
विमल कुमार
कानपुर देहात
07/02/2018

मिशन शिक्षण संवाद के  फेसबुक पेज, समूह, ब्लॉग, ट्विटर एवं यू-ट्यूब पर  ऐसे ही अनेकानेक नवाचार देखने, पढ़ने और कमेंट के रूप में अपने विचार लिखने के लिए क्लिक करें-

1-फेसबुक पेज:-
@ https://www.facebook.com/shikshansamvad
2- फेसबुक समूह:-
@ https://www.facebook.com/groups/118010865464649/
3- मिशन शिक्षण संवाद ब्लॉग
@ http://shikshansamvad.blogspot.in/
5- यू-ट्यूब
@ https://youtu.be/aYDqNoXTWdc

अपनी उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.:- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।

Comments

Total Pageviews