हे मातृभूमि भारत तुझको नमन
हे मातृभूमि भारत ,
तुझको नमन।
हे कर्मभूमि भारत,
तुझको नमन।
ये दुआ है हमारी,
ये फूले फले।
सुख, शांति के दीप,
यहाँ हर पल जले
हाथ में हाथ हो,
साथ मिलकर चलें।
मन में साहस हो,
बुलंद हों हौसले।
हर तरफ शांति हो,
रहे चैनोअमन।।
हे मातृभूमि भारत ,
तुझको नमन।
हे कर्मभूमि भारत ,
तुझको नमन।।
तुझ पर कुर्बान,
ये मेरी जान है।
तू मेरी आन,
तू ही मेरी शान है।
तुझसे ही तो मेरी ,
पहचान है।
तू उन्नति करे,
ये ही अरमान है।
तुझपे आँच आये,
न करेंगे सहन।।
हे मातृभूमि भारत ,
तुझको नमन।
हे कर्मभूमि भारत,
तुझको नमन।।
भारत माता की जय
रचयिता
आरती साहू,
सहायक अध्यापक,
प्रा0 वि0 मटिहनियाँ चौधरी,
विकास खण्ड-सदर,
Comments
Post a Comment