मिशन संवाद स्वप्न साकार कर देगा
मिशन संवाद सबके स्वप्न
अब साकार कर देगा ।
ये शिक्षा के हर एक
आयाम को बेदाग कर देगा।
हमे अपनी नज़र नीची
झुकाने की ज़रूरत क्या,
हुनर हममें है उसको अब
छुपाने की जरूरत क्या ?
यही है मंत्र जो अपना
हुनर आबाद कर देगा ।
मिशन संवाद------------
सिखाएंगे , पढ़ाएंगे,
कला अपनी दिखाएंगे।
हम अपनी तूलिका से,
इन्द्रधनुषी रंग सजाएंगे।
अब अपने कारवां के साथ
आगे बढ़ चलो साथी ,
ये शुभ संकल्प अन्तर में
नया विश्वास भर देगा ।
मिशन संवाद----------
अभी तक प्रश्नचिन्हों में
गुजरते जा रहे थे पल,
निरूत्तर घूमते थे हर-
तरफ उद्देश्यधारी दल।
किसी भी प्रश्न से अनमोल
रत्नों अब न घबराना ,
हमारा दल समर्पित
"मौन" को "संवाद" कर देगा।
मिशन संवाद सबके स्वप्न
अब साकार कर देगा ।
ये शिक्षा के हर एक
आयाम को बेदाग कर देगा ।।
रचयिता
गौरव मिश्र,
सहायक शिक्षक,
उच्च प्राथमिक विद्यालय पेंग,
विकास क्षेत्र-सुरसा,
जनपद-हरदोई।
Comments
Post a Comment