२०१~ लखन लाल आर्य (AT) UPS मड़ावरा रोड महरौनी, ललितपुर

💎🏅अनमोल रत्न🏅💎

मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से बेसिक शिक्षा के अनमोल रत्न शिक्षक साथी भाई लखन लाल आर्य जी से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और व्यवहार कुशलता से बेसिक शिक्षा की उन तमाम अव्यवस्थाओं के बीच में रहकर ही अपने छोटे-छोटे प्रेरक प्रयासों की निरन्तरता से अपने जनपद- ललितपुर के विद्यालयों के बीच गतिविधियों एवं सामाजिक विश्वास का प्रतीक बना दिया है। जो शिक्षा का उत्थान और शिक्षक के सम्मान की चाह रखने वाले हम जैसे हजारों शिक्षक साथियों के लिए प्रेरक और अनुकरणीय है।

आइए देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक और प्रशंसनीय प्रयासों को:-

1- परिचय:- मैं लखन लाल आर्य
सहायक अध्यापक (प्रभारी प्रधानाध्यापक) पूर्व माध्यमिक विद्यालय मड़ावरा रोड महरौनी
ब्लाक महरौनी। हमारी प्रथम नियुक्ति 24-12-2005 और वर्तमान विद्यालय में
10-03-10 से सेवारत हूँ।
2-कोशिश और परिवर्तन:- जब में 2010 में विद्यालय में आया तो मात्र केवल 25 बच्चों का नामांकन था। मैंने घर-घर जाकर बच्चों के अभिभावकों को विश्वास दिलाया कि उन्हें अच्छी पढ़ाई दूँगा। इसके लिए सुबह 5 बजे से योग, मार्शल आर्ट, संगीत पर सर्वांग सुंदर व्यायाम आदि की विशेष कक्षाएं लगाई तो फिर नामांकन बढ़ते-बढ़ते 141 तक पहुंच गया था और बच्चों ने विभागीय प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान प्राप्त किये। विज्ञान प्रतियोगिता और कला प्रतियोगिता में जनपद स्तर पर प्रथम, प्रश्न मंच प्रतियोगिता में प्रथम, विभिन्न मंचों पर वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किये है और सभी विषयों पर नाटक किए जिसे लोगों ने खूब सराहा। वर्ष 2016 में सह समन्वयक द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मेरी छात्रा सुहानी पुरोहित को मीनाक्षी कौल (एनसीईआरटी) द्वारा सम्मानित किया गया।
वर्ष 2018 में मंडलीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में मेरी बालिका मनीषा कक्षा 8 ने ऊँची कूद में प्रथम व गोला फेंक में द्वितीय व जूडो में द्वितीय स्थान प्राप्त करके प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग करने जा रही है। में प्राप्त करके प्रदेश में खेलना है।
3- संसाधन:- उपयोगी संसाधन में बच्चों को संगीत सिस्टम स्वयं के रुपयों से उपलब्ध कराया।
4- सहयोगः- विद्यालय की सहायक अध्यापिका मेरी पत्नी सुमन लता सेन ने मेरे साथ बच्चों को सर्वांगीण विकास हेतु बहुत कार्य किया व कर रही है। साथ ही विद्यालय परिवार के अन्य शिक्षक साथियों एवं अभिभावकों का सहयोग।
5-छात्रांकन और उपस्थिति:- छात्र संख्या 127 वार्षिक उपस्थिति का प्रतिशत 80% तथा नामांकन 127 एवं उपस्थिति बढ़ाने के लिए घर-घर सम्पर्क व मन लगाकर बच्चों के साथ जुड़कर शिक्षण कार्य किया व सुबह की योग, मार्शल आर्ट की कक्षाओं ने आमूल चूल परिवर्तन किए।
6-मेरे उत्तम प्रयासों से विद्यालय में बच्चों की उत्तम शैक्षिक व्यवस्था में सुधार हुआ और बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ा।
समय-समय पर तहसील स्तर के सभी उपजिलाधिकारी, सीओ पुलिस, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सभी लोगों को बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु विद्यालय में लेकर आया हूँ।
7- उपलब्धियाँ:- बच्चों ने विज्ञान प्रतियोगिता में जिले स्तर पर कला में प्रथम, प्रश्न मंच सामान्य ज्ञान में प्रथम, जिले में नाटक व योगा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मंडलीय मिनी बाल क्रीड़ा में मेरी बालिका मनीषा कक्षा 8 ने ऊँची कूद में प्रथम, गोला फेंक द्वितीय, जूडो में द्वितीय स्थान प्राप्त करके प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।
 एक आशा:- सभी शिक्षक साथी अपने-अपने विद्यालयों में अपन कर्तव्यों का निर्वाहन करें तो आपका विद्यालय कुछ ही समय में चमकने लगेगा।
सादर:-
पूर्व माध्यमिक विद्यालय मड़ावरा रोड महरौनी
ब्लाक महरौनी, जनपद-ललितपुर
8601406650








अपने प्रेरक प्रयासों से विद्यालय को नई दिशा देने के लिए मिशन शिक्षण संवाद की ओर से आपको सहयोगी विद्यालय परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ!

 मित्रों आप भी यदि बेसिक शिक्षा के सम्मानित शिक्षक हैं या शिक्षा को मनुष्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण और शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना अपना कर्तव्य मानते है तो इस मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से शिक्षा के उत्थान एवं शिक्षक के सम्मान की रक्षा के लिए आपस में हाथ से हाथ मिला कर, मिशन शिक्षण संवाद के अभियान को सफल बनाने के लिए इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में सहयोगी बनकर, शिक्षक धर्म का पालन करें। हमें विश्वास है कि अगर आप सब अनमोल रत्न शिक्षक साथी हाथ से हाथ मिलाकर संगठित रूप से आगे बढ़े तो निश्चित ही बेसिक शिक्षा से नकारात्मकता की अंधेरी रात का अन्त होकर रोशनी की नयी किरण के साथ नया सवेरा अवश्य आयेगा। इसलिए--
 आओ हम सब हाथ मिलायें।
बेसिक शिक्षा का मान बढ़ायें।।
 नोटः- यदि आप या आपके आसपास कोई बेसिक शिक्षा का शिक्षक साथी प्रेरक कार्य कर शिक्षा एवं शिक्षक को सम्मानित स्थान दिलाने में सहयोग कर रहा है तो बिना किसी संकोच के अपने विद्यालय की उपलब्धियों और गतिविधियों को हम तक पहुँचाने में सहयोग करें। आपकी ये उपलब्धियाँ और गतिविधियाँ हजारों शिक्षकों के लिए नयी ऊर्जा और प्रेरणा का काम करेंगी। इसलिए बेसिक शिक्षा को सम्मानित स्थान दिलाने के लिए हम सब मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जुड़कर एक दूसरे से सीखें और सिखायें। बेसिक शिक्षा की नकारात्मकता को दूर भगायें।
उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।
साभार: मिशन शिक्षण संवाद उ० प्र०
निवेदन:- मिशन शिक्षण संवाद की समस्त गतिविधियाँ निःशुल्क, स्वैच्छिक एवं स्वयंसेवी हैं। जहाँ हम आप सब मिलकर शिक्षा के उत्थान और शिक्षक के सम्मान के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसलिए यदि कहीं कोई लोभ- लालच या पद प्रतिष्ठा की बात कर, अपना व्यापारिक हित साधने की कोशिश कर रहा हो, तो उससे सावधान रह कर टीम मिशन शिक्षण संवाद को मिशन के नम्बर-9458278429 पर अवश्य अवगत करा कर सहयोग करें।
धन्यवाद अनमोल रत्न शिक्षक साथियों
विमल कुमार
कानपुर देहात
23/02/2018

मिशन शिक्षण संवाद के  फेसबुक पेज, समूह, ब्लॉग, ट्विटर एवं यू-ट्यूब पर  ऐसे ही अनेकानेक नवाचार देखने, पढ़ने और कमेंट के रूप में अपने विचार लिखने के लिए क्लिक करें-

1-फेसबुक पेज:-
@ https://www.facebook.com/shikshansamvad
2- फेसबुक समूह:-
@ https://www.facebook.com/groups/118010865464649/
3- मिशन शिक्षण संवाद ब्लॉग
@ http://shikshansamvad.blogspot.in/
5- यू-ट्यूब
@ https://youtu.be/aYDqNoXTWdc

अपनी उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.:- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।

Comments

Total Pageviews