समय बड़ा अनमोल है


चुन्नू मुन्नू जोर से बोले
"भाग रहा है, पकड़ो-पकड़ो,
भाग गया तो नहीं मिलेगा,
इसको कस के जकड़ो-जकड़ो।"

शोर सुना तो सभी रुक गये
आजू-बाजू लगे देखने,
लेकिन कुछ भी समझ न आया
किधर दौड़कर किसको पकड़ें!!

चुन्नू-मुन्नू हँसी के गोले
बात को यूं समझा के बोले,
"समय भागता तड़पड़-तड़पड़
कभी न वापस आयेगा,
पकड़ के इसको काम में लेगा,
वो मीठा फल पायेगा।"

रचनाकार
प्रशान्त अग्रवाल
सहायक अध्यापक
प्राथमिक विद्यालय डहिया
विकास क्षेत्र फतेहगंज पश्चिमी
ज़िला बरेली (उ.प्र.)


Comments

Total Pageviews

1164378