प्रकाश संश्लेषण

जड़ मिट्टी से पानी लेकर,
वृक्षों तक पहुँचाती है,
पत्ती पूरे वृक्ष के लिए,
भोजन बनाती है,
CO2 और क्लोरोफिल,
सूर्य के प्रकाश संग मिल,
जड़ अवशोषित पानी से कार्बोहाइड्रेट बनाती है,
देखो बच्चों ये प्रक्रिया
प्रकाश संश्लेषण कहलाती है।

रचयिता
शोभना मिश्रा, 
सहायक शिक्षिका,
प्राथमिक पाठशाला चाँद बेहटा,
जनपद-हरदोई।

Comments

Post a Comment

Total Pageviews