मीना आयी

मीना आयी, मीना आयी,
एक नया संदेश है लायी।

 मुझमें मीना, तुममें मीना
हर राजू की मीना बहना।
मीना मंच से हर घर आई,
अच्छी अच्छी बात बताई।

मीना आयी, मीना आयी,
एक नया संदेश है लायी।

हर लड़की के सपनों को,
पंख दिए, ऊँचे उड़ने को।
अपने हक़ की लड़ो लड़ाई,
ये मीना ने बात सिखाई।

मीना आयी, मीना आयी,
एक नया संदेश है लायी।

लड़का लड़की एक समान,
है दोनों का अपना मान।
मम्मी, पापा को समझाएँ,
बिटिया भी अब पढ़ने जाएँ।

मीना आयी, मीना आयी,
एक नया संदेश है लायी।

विद्यालय हो या घर द्वार,
मीना खुलकर रखे विचार।
चौपालों पर सभा लगायी,
मीना, मिट्ठू, राजू भाई।

मीना आयी, मीना आयी,
एक नया संदेश है लायी।

खुद में तुम मीना को मानो,
छिपी हुई प्रतिभा पहचानो।
निडर बालिका, साहस लायी,
जब पावर एंजेल बन छायी।

मीना आयी, मीना आयी,
एक नया संदेश है लायी।
                       
रचयिता
रश्मि मिश्रा,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय मरुआंन,
जनपद-प्रतापगढ़।

Comments

Total Pageviews