तृतीय कार्यशाला ,जनपद वाराणसी

🌹 *मिशन शिक्षण संवाद की तृतीय कार्यशाला सम्पन्न*🌹

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2185320441745541&id=1598220847122173

  आज दिनांक 30सितम्बर2018 को प्राथमिक एवं पूर्वमाध्यमिक विद्यालय दानियलपुर, विकास क्षेत्र हरहुआँ, जनपद वाराणसी में *मिशन शिक्षण संवाद की तृतीय जनपद स्तरीय कार्यशाला* आयोजित की गयी। कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य श्री उमेश कुमार शुक्ल तथा विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री डी पी सिंह रहे।* कार्यक्रम की अध्यक्षता *ग्राम प्रधान श्री गोविंद प्रसाद सिंह* ने किया।अतिथियों द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा TLM स्टाल का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।जनपद एडमिन *श्रीमती सरिता राय* द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात *रविंद्र कुमार सिंह* द्वारा मिशन शिक्षण संवाद के उद्देश्य तथा कार्यों को उपस्थित अतिथियों के सम्मुख प्रस्तुत किया गया ।उसके पश्चात जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आए नवाचारी शिक्षकों द्वारा अपने- अपने नवाचार का प्रस्तुतीकरण किया गया जो कि काफी ज्ञानवर्धक तथा रोचक रहा। प्रस्तुतीकरण के पश्चात *मुख्य अतिथि द्वारा कक्षा शिक्षण का वीडियो प्रोजेक्टर* के माध्यम से देखा गया तथा उस पर बारीकी से चर्चा की गई  ।डायट प्राचार्य द्वारा अपने सम्बोधन में कार्यशाला आयोजन पर खुशी व्यक्त की गई। _उनके द्वारा यह भी कहा गया कि आप लोग अपने को बेहतर बनाने के लिए जो प्रयास कर रहे हैं उससे मुझे गर्व है।_ कार्यक्रम में डायट प्रवक्ता *श्रीमती जयश्री सिंह, पुष्प लता सिंह* ने भी शैक्षिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला।अतिथियों का आभार *पू0मा0वि0 दानियलपुर के प्र0अ0 श्री जमाल अहमद* ने किया। _कार्यक्रम का संचालन दानियलपुर की अमृता सिंह तथा अनुभूति गुप्ता ने किया।_ कार्यशाला में *मनोज कुमार सिंह*  सहित टीम दानियलपुर  के सभी सदस्य तथा सैकड़ों शिक्षक एवं शिक्षिकायें उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त जनपद *भदोही से आशीष सिंह, जनपद मिर्जापुर से दीपमाला, जनपद गाजीपुर से पीयूष श्रीवास्तव* की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

*साभार:-*
*सरिता राय*
*वाराणसी*

*संकलन:-*
*टीम मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews