४७६ ~ गीता यादव (प्रधानाध्यापिका ) प्राथमिक विद्यालय नवादा विकास क्षेत्र- दादरी गौतम बुद्ध नगर


        🏅अनमोल रत्न🏅


मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद - गौतमबुद्धनगर से बेसिक शिक्षा की अनमोल रत्न शिक्षिका बहन गीता यादव जी से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच, व्यवहार कुशलता और विद्यालय परिवार के आपसी सामंजस्य एवं सहयोग के माध्यम से अपने विद्यालय को विविध शिक्षण गतिविधियों का केन्द्र बनाते हुए सामाजिक विश्वास का केन्द्र बना दिया है तथा बेसिक शिक्षा के विद्यालयों की सबसे चुनौती पूर्ण समस्या नामांकन एवं ठहराव का भी समाधान प्राप्त करते हुए विद्यालय का नामांकन 80 से 378 एवं उपस्थिति लगभग 80% का लक्ष्य प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की है। जो हम सभी के लिए प्रेरक एवं अनुकरणीय प्रयास हैं।

आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को :
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2716034788674101&id=1598220847122173

👉 1- शिक्षक का परिचय :-
गीता यादव (प्रधानाध्यापिका )
प्राथमिक विद्यालय नवादा
विकास क्षेत्र- दादरी
गौतम बुद्ध नगर
प्रथम नियुक्ति- 07/01/2006
वर्तमान विद्यालय में नियुक्ति :10/01/2013

👉 2- विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने का प्रयास :-
विद्यालय का नवनिर्माण मेरी नियुक्ति के 2 वर्ष पूर्व ही हुआ था। मूलभूत सुविधाओं का अभाव था।
🥀1- विद्यालय अभिलेखों को दुरूस्त कर क्रमबद्ध करते हुए जिल्द साजी कराना।
🥀2- विद्यालय फर्नीचर की व्यवस्था कराना।
🥀3- विद्यालय प्रवेश उत्सव एवं मेला लगाना।
🥀4- अध्यापक की रुचि अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपना।
🥀5- खेलकूद प्रातः एवं सायं कालीन प्रार्थना सभा का आयोजन संचालन बच्चों के उत्साहवर्धन एवं शिक्षकों को सम्मान देने के लिए समय-समय पर पुरस्कार वितरण का कार्य स्वयं कराना।
🥀6- न्याय पंचायत स्तर पर अपने विद्यालय में खेल-खेल कार्यक्रम का आयोजन कराना।
🥀7- सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराना विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण करना।
🥀8- विद्यालय के बच्चे एवं अभिभावकों को शैक्षिक प्रत्येक वर्ष भ्रमण पर ले जाना जैसे दिल्ली साइंस म्यूजियम, गांधी समाधि स्थल, अक्षरधाम, वृंदावन, मथुरा आदि।




🥀9- विद्यालय में क्रिसमस डे सेलिब्रेशन, न्यू ईयर कार्निवल का आयोजन कराना।
🥀10- राज्य और उनका पहनावे पर आधारित गतिविधि कराना (फैंसी ड्रेस कंपटीशन)
🥀11- बच्चों की रुचि के अनुसार मेहंदी प्रतियोगिता, पेपर बैग, आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता कराना।
🥀12- विद्यालय में स्वयं द्वारा आईसीटी कार्यक्रम मिशन शिक्षण संवाद से प्रभावित होकर टैब, लैपटॉप, स्मार्ट TV
ग्रीन बोर्ड शिक्षा शिक्षण कक्षाओं का संचालन कराना।
🥀13- सफलता का पूरा श्रेय विद्यालय परिवार को देना।
🥀14- विद्यालय परिसर में 55 पौधों का वृक्षारोपण तथा हेयर फाइकस एवं पार्क की व्यवस्था स्वयं प्रयास की।
🥀15- छात्र- छात्राओं की संख्या अधिक हो जाने के कारण बैठने की व्यवस्था हेतु बरामदे में चैनल निजी प्रयासों से लगाया।
🥀16- नामांकन वृद्धि होने से छात्रों के बैठने की व्यवस्था के अभाव के कारण दो कक्षा-कक्षों का निर्माण स्वयं के निजी प्रयासों से तथा एक कक्षा-कक्ष जनप्रतिनिधि और समुदाय के सहयोग से कराया गया।




🥀17- कक्षा-कक्ष का उद्घाटन जिला अधिकारी महोदय तथा मुख्य विकास अधिकारी तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कराया गया।
🥀18- लाइब्रेरी का निर्माण स्वयं के निजी प्रयासों से बैठने के लिए कुर्सी टेबल की व्यवस्था की गई।
🥀19- स्टाफ के सहयोग से तार फेंसिंग कराई गई।
🥀20- विद्यालय में शिक्षक अभिभावक बैठक (पीटीएम) का आयोजन कराना।
🥀21- विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी लगाना।

👉3. किए गए प्रयासों का परिणाम :-
🥀1- प्रयास से पहले का
नामांकन : 80
🥀2- प्रयास के बाद का
नामांकन : 378
🥀3- वर्तमान में उपस्थिति का प्रतिशत :- 80%
🥀4- प्रतियोगिता में जिले स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान लाना।

👉5 विद्यार्थियों की उपलब्धि
🥀1. न्याय पंचायत, ब्लाक, जिला स्तरीय खेलों में प्रतिभा करना।
🥀2. विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम में न्याय पंचायत पर प्रथम स्थान।
🥀3. 5 वर्षों से उत्कृष्ट विद्यालय जिला स्तर पर चयन।

👉5- विद्यालय में प्रेरक शिक्षक:-
नाटक मंचन छात्रों द्वारा अभिनय खेलकूद प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रम अभिभावक सम्मान समारोह का आयोजन।






👉6- शिक्षकों एवं विद्यालय की उपलब्धि।
🥀1- प्रधान अध्यापिका को गत वर्षों से नामांकन वृद्धि प्रशस्ति पत्र
🥀2- मजिस्ट्रेट महोदय द्वारा दिया गया प्रशस्ति पत्र
🥀3- जिला अधिकारी महोदय श्री एनपी सिंह द्वारा दिया गया प्रशस्ति पत्र
🥀4- जिला अधिकारी महोदय श्री बीएन सिंह द्वारा दिया गया प्रशस्ति पत्र
🥀5- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा दिया गया प्रशस्ति पत्र
🥀6- विद्यालय उत्कृष्ट पुरस्कार।
🥀7- कंप्यूटर और टाइप के माध्यम से शिक्षण कार्य कराना।
🥀8- दीक्षा या पप्पू बारकोड द्वारा पढ़ाया जाना एवं गतिविधियों को विषय आधारित कराया जाना।
🥀9- शिक्षक समाज के लिए संदेश:-
कर्तव्य परायण बने मिशन शिक्षण संवाद से जुड़े, जिससे शिक्षक का सम्मान शिक्षा का उत्थान हो सके।
सादर 🙏
गीता यादव
प्रधान अध्यापिका एवं समस्त स्टाफ
प्राथमिक विद्यालय नवादा
ब्लॉक-दादरी
जिला-गौतम बुध नगर
03-08-2020

संकलन एवं सहयोग :-
गीता ज्ञानी
मिशन शिक्षण संवाद गौतम बुध नगर

नोट : मिशन शिक्षण संवाद में सहयोग और सुझाव के लिए वाट्सअप नम्बर - 9458278429 पर लिखें ✍🏽🙏

Comments

Post a Comment

Total Pageviews