सार्वभौमिक बाल दिवस

20 नवम्बर की तिथि है प्यारे बच्चों की,

विश्व में सार्वभौमिक बाल दिवस मनाया जाता है।

हुई थी स्थापना 1954 में इस दिन की,

"अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार" दिवस भी कहा जाता है।।


1954 में बाल अधिकारों का घोषणा पत्र हुआ स्वीकार,

बच्चों के मानवाधिकारों को बाल अधिकार कहा जाता है।

बचपन बचाने को दिए गए हैं बच्चों को चार अधिकार,

जागरूक इस बारे में माता-पिता दोनों को किया जाता है।।


प्यारे बच्चों को मिले हैं चार बाल अधिकार,

मिले अच्छा खाना-पीना, बचपन में ना करें शादी।

सुनें बच्चों की बात, दें बच्चों से है हमारा परिवार,

भर प्रकाश उनके जीवन में, दें उनको आजादी।।


रचयिता

शालिनी,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय बनी, 

विकास खण्ड-अलीगंज,

जनपद-एटा।




Comments

Total Pageviews