दैनिक नैतिक प्रभात, दिनांक, 1 - 10 - 2021, दिन- शुक्रवार, मर्यादा का पालन

*🌹दैनिक नैतिक प्रभात🌹*
~~~~~~~~~~~~~~~~~
_*🙏संस्कार सन्देश🙏*_
----------------------------------------
*दिनांक*- *1 - 10 - 2021*
   *दिन*- *शुक्रवार*

*मर्यादा का पालन*


            एक जंगल में बहुत से जानवर रहते थे।वह आपस में मिलजुल कर रहते थे।उस जंगल की चारों ओर एक सीमा थी। सीमा के पार दूसरे जानवरों का क्षेत्र था। दोनों ओर के जानवर अपनी-अपनी सीमाओं में रहते थे। पहले जंगल की सीमा में एक जानवर भेड़िया कहीं से भटकते हुए आ गया। सभी जानवरों ने उसे निराश्रित समझ अपने जंगल में स्थान दे दिया और कहा कि, "भूलकर कभी भी दूसरे जंगल में मत जाना।" भेड़िया राजी हो गया।


          
शिक्षा--हमें कभी भी अपनी सीमा को पार नहीं करना चाहिए।अपनी
अपनी मर्यादा में रहकर अपने कर्त्तव्य,कर्म को करना चाहिए।

*कहानी निर्माणकर्ता*
जुगलकिशोर त्रिपाठी
,शि.मि.प्रा.बि.बम्हौरी,
मऊरानीपुर, झाँसी, उत्तर प्रदेश।

*संकलन* 
*दैनिक नैतिक प्रभात, मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews