गुरु तेग बहादुर

गुरु तेग बहादुर ने आज दिया था बलिदान,

सिक्खों के नवम् गुरु थे बड़े ही महान।

24 नवंबर का दिन है उनकी शहादत के नाम,

अच्छे कर्मों से दुनिया में हो जाता है इंसां का नाम।।


धर्म, मूल्य, सिद्धांतों, आदर्शों के थे यह बहुत बड़े रक्षक,

दूसरे समुदाय की खातिर जीवन अपना त्याग दिया।

गुरु तेग बहादुर ने मानव धर्म को रखा सर्वोपरि,

आदर्श के रूप में शहादत की, सबने इनको याद किया।।


रचयिता

शालिनी,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय बनी, 

विकास खण्ड-अलीगंज,

जनपद-एटा।

Comments

Total Pageviews