कार्तिक पूर्णिमा

आई है कार्तिक पूर्णिमा,

करते हैं सब पुण्य-दान।

सूर्य देवता को देते हैं अर्ध्य,

करते गंगा में हैं स्नान।।


कार्तिक शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा,

कार्तिक पूर्णिमा कहलाती है।

शुभ कार्यों में इस दिन की महिमा,

दीपदान गंगा में, पूजा की जाती है।।


शास्त्रों की परम्परा के अनुसार,

था विष्णु का पहला मछली अवतार।

कथा, भागवत के लिए दिन पूर्णिमा खास,

करें मदद गरीबों की, रहे सुख-समृद्धि का वास।।


रचयिता

शालिनी,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय बनी, 

विकास खण्ड-अलीगंज,

जनपद-एटा।

Comments

Total Pageviews